जयपुर. कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से जुड़ी राहत भरी खबर है. जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल (RUHS Hospital) में भर्ती मरीज लगातार रिकवर हो रहे हैं. कुछ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों की सेहत में भी (Omicron infected patients recover in Jaipur) लगातार सुधार हो रहा है.
मामले को लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (Sawai Mansingh Medical College) के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरियंट से संक्रमित मरीजों की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. गुरुवार को 9 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
भंडारी ने बताया ने बताया कि सभी मरीजों की हालत में भी सुधार देखने को मिल रहा है. 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. मरीजों में एक सदस्य दक्षिण अफ्रीका से (Omicron Cases in Rajasthan) लौटे परिवार का भी है. डॉक्टर भंडारी ने कहा कि डिस्चार्ज करने के बाद सभी 9 मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है जहां चिकित्सा विभाग की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी.