जयपुर.कोरोना संकट के इस दौर में संसाधनों की कमी के चलते मरीजों के उपचार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जनसहयोग से संसाधन जुटाने की मुहिम चलाई जा रही है. इसी मुहीम के तहत राजस्थान नर्सिंग काउंसिल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रुपए की राशि भेंट की है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राजस्थान नर्सिंग काउंसिल की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 करोड़ रुपए का चेक भेंट किया है. राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. केके शर्मा और रजिस्ट्रार महेश शर्मा ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ पूरे मनोयोग से कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना रोगियों के उपचार में सक्रिय है.
पढ़ें:'कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक, आमजन कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करें नहीं तो स्थिति भयावह हो सकती है'
वहीं, महामारी कोविड-19 से निपटने और जरूरतमंद वर्गों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी होने से ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधनों की कमी सामने आई है. ऐसे में संसाधन जुटाने के लिए लोगों और संस्थाओं से मदद करने की अपील की जा रही है.
HC ने प्रदेश में खाली बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की रियल टाइम जानकारी देने के दिए आदेश
राजस्थान उच्च न्यायालय ने केन्द्र और राज्य सरकार से पर्याप्त ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक्शन प्लान मांगा है. इस दौरान न्यायालय ने प्रदेश में खाली बेड, ऑक्सीनज सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की स्थिति के रियल टाइम वेबसाइट पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सरकार को सरकारी और निजी अस्पतालों में किसी प्रकार भेदभाव नहीं करने के निर्देश दिए.