राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

rajasthan latest news,  rajasthan newstoday
NEWS TODAY

By

Published : Feb 8, 2021, 7:01 AM IST

  • कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थी आज से जा सकेंगे स्कूल
    NEWS TODAY

राजस्थान में आज से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी स्कूल जा सकेंगे. स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों की तरह ही 50 फीसदी उपस्थिति सहित हेल्थ प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करने की शर्त के साथ ही खोलने की अनुमति होगी. इसी प्रकार कॉलेजों के लिए भी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के संबंध में पूर्व में लागू 50 फीसदी उपस्थिति सहित अन्य शर्तें प्रथम व द्वितीय वर्ष के लिए विद्यार्थियों के लिए लागू होंगी.

सीएम अशोक गहलोत
  • महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आज से होगा इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास

भारत-पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा के पास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 16वें संस्करण के लिए इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास आज से शुरू होगा. यह युद्धाभ्यास 21 फरवरी 2021 तक होगा. फायरिंग रेंज में विदेशी प्रशिक्षण नोड में यह युद्धाभ्यास आयोजित होगा. यह संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास, संयुक्त राष्ट्र जनादेश के तहत काउंटर टेररिज्म संचालन पर केंद्रित होगा.

इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास
  • रॉबर्ट वाड्रा मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई आज

रॉबर्ट वाड्रा मामले में हाईकोर्ट में आज फिर से सुनवाई होगी. बीकानेर के कोलायत फायरिंग रेंज में 275 बीघा जमीन खरीद फरोख्त मामले और मनी लॉन्ड्रिग को लेकर रॉबर्ट वाड्रा की कम्पनी स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे, जिसके खिलाफ उच्च न्यायालय में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी और महेश नागर ने उच्च न्यायालय में याचिका पेश की थी.

रॉबर्ट वाड्रा
  • हाईकोर्ट में हार्दिक पांड्या से जुड़ी याचिका पर आज होगी सुनवाई

राजस्थान उच्च न्यायालय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की ओर से पेश की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी. इस्तगासे के जरिए हार्दिक पांड्या के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें आरोप है बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी की है. परिवादी ने परिवाद में बताया कि इससे उनकी भावनाए आहत हो रही है.

हार्दिक पांड्या
  • आज से पर्यटकों के लिए खुलेगा जयपुर चिड़ियाघर

राजधानी जयपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. अब 21 दिन पूरे होने के बाद आज से जयपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. लंबे इंतजार के बाद जयपुर चिड़ियाघर पर फिर से पर्यटकों की रौनक देखने को मिलेगी.

जयपुर चिड़ियाघर
  • राजस्थान में आज से पेपरलेस सिनेमाघर रखेंगे दर्शकों की हेल्थ का ख्याल

प्रदेशभर में 50 प्रतिशत की दर्शक क्षमता के साथ मल्टीप्लेक्स से लेकर थिएटर आज से खुलेंगे. खास बात ये है कि कोरोना महामारी के प्रभाव के चलते अधिकांश जगहों पर पेपरलेस थीम पर काम करना शुरू कर दिया गया है, ऐसे में दर्शकों को मोबाइल पर ही टिकट मिलेगा.

सिनेमा हॉल
  • उदयपुर में आज से होगी सेना भर्ती, अभ्यर्थियों को लेकर लाने होंगे ये कागजात

उदयपुर में आज से 27 फरवरी तक सेना भर्ती का आयोजन होगा. इस भर्ती में जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर और नागौर जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. भर्ती चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव में होगी.

सेना भर्ती
  • राज्यसभा में आज धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे सकते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे सकते हैं. राज्यसभा में गुरुवार को इस प्रस्ताव पर शांतिपूर्ण तरीके से बहस हुई, लेकिन किसान आंदोलन को लेकर लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी जारी रही थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • आज से अहमदाबाद में शुरू होगी एमएस धोनी की क्रिकेट अकादमी

गुजरात के अहमदाबाद में आज से महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट अकादमी शुरू होगी. एमएस धोनी की क्रिकेट अकादमी उन लोगों के लिए है जो क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और गुजरात को गौरवान्वित करना चाहते हैं. इस अकादमी में खिलाड़ियों के कौशल को विकसित करने के लिए उचित प्रशिक्षण और कोचिंग दी जाएगी.

महेंद्र सिंह धोनी
  • आज से शुरू होगा ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट
    ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट

साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज आज से हो रहा है. हमेशा की तरह इस बार भी इस बड़ी प्रतियोगिता में स्टार खिलाड़ी उतरने वाले हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन मेलबर्न पार्क में 21 फरवरी तक चलेगा. टूर्नामेंट 18 जनवरी से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस 3 हफ्तों के लिए टाल दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details