- कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थी आज से जा सकेंगे स्कूल
राजस्थान में आज से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी स्कूल जा सकेंगे. स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों की तरह ही 50 फीसदी उपस्थिति सहित हेल्थ प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना करने की शर्त के साथ ही खोलने की अनुमति होगी. इसी प्रकार कॉलेजों के लिए भी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के संबंध में पूर्व में लागू 50 फीसदी उपस्थिति सहित अन्य शर्तें प्रथम व द्वितीय वर्ष के लिए विद्यार्थियों के लिए लागू होंगी.
- महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आज से होगा इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास
भारत-पाकिस्तान अंर्तराष्ट्रीय सीमा के पास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 16वें संस्करण के लिए इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास आज से शुरू होगा. यह युद्धाभ्यास 21 फरवरी 2021 तक होगा. फायरिंग रेंज में विदेशी प्रशिक्षण नोड में यह युद्धाभ्यास आयोजित होगा. यह संयुक्त सैन्य युद्ध अभ्यास, संयुक्त राष्ट्र जनादेश के तहत काउंटर टेररिज्म संचालन पर केंद्रित होगा.
- रॉबर्ट वाड्रा मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई आज
रॉबर्ट वाड्रा मामले में हाईकोर्ट में आज फिर से सुनवाई होगी. बीकानेर के कोलायत फायरिंग रेंज में 275 बीघा जमीन खरीद फरोख्त मामले और मनी लॉन्ड्रिग को लेकर रॉबर्ट वाड्रा की कम्पनी स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे, जिसके खिलाफ उच्च न्यायालय में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी और महेश नागर ने उच्च न्यायालय में याचिका पेश की थी.
- हाईकोर्ट में हार्दिक पांड्या से जुड़ी याचिका पर आज होगी सुनवाई
राजस्थान उच्च न्यायालय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की ओर से पेश की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी. इस्तगासे के जरिए हार्दिक पांड्या के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें आरोप है बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी की है. परिवादी ने परिवाद में बताया कि इससे उनकी भावनाए आहत हो रही है.
- आज से पर्यटकों के लिए खुलेगा जयपुर चिड़ियाघर
राजधानी जयपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. अब 21 दिन पूरे होने के बाद आज से जयपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. लंबे इंतजार के बाद जयपुर चिड़ियाघर पर फिर से पर्यटकों की रौनक देखने को मिलेगी.
- राजस्थान में आज से पेपरलेस सिनेमाघर रखेंगे दर्शकों की हेल्थ का ख्याल