- दालों पर स्टॉक लिमिट लगाने का विरोध, मंडी कारोबारी करेंगे हड़ताल पर फैसला
दालों पर स्टॉक लिमिट लगाने का विरोध
दालों पर स्टॉक लिमिट लगाने के मामले में आज मंडी कारोबारी हड़ताल पर जा सकते हैं. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की ओर से आज लिया जाएगा निर्णय.
- पंडित नवल किशोर शर्मा जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में आज पुष्पांजलि कार्यक्रम
पंडित नवल किशोर शर्मा जयंती
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गुजरात के पूर्व राज्यपाल रहे पंडित नवल किशोर शर्मा की आज जंयती के मौके पर पीसीसी कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
- पीएम मोदी आज कोविन वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करेंगे
पीएम मोदी आज कोविन वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आयोजित होने वाले कोविन वैश्विक सम्मेलन में अपने विचारों को साझा करेंगे. भारत इस सम्मेलन में अन्य देशों को उनके कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए डिजिटल पब्लिक गुड के रूप में कोविन प्लेटफार्म की पेशकश करेगा.
- आज ईडी के सामने पेश हो सकते हैं एनसीपी नेता अनिल देशमुख
आज ईडी के सामने पेश हो सकते हैं एनसीपी नेता अनिल देशमुख
5 जुलाई को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख कथित रिश्वत के आरोप में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हो सकते हैं. ईडी ने उनको पहले 2 बार भी समन भेजा था. लेकिन वो पूछताछ के लिए नहीं गए.
- थल सेनाध्यक्ष आज से 5 दिवसीय विदेश यात्रा पर जाएंगे
थल सेनाध्यक्ष आज से 5 दिवसीय विदेश यात्रा पर जाएंगे
थल सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे 5 जुलाई से यूके और इटली के दौरे पर रहेंगे. अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान वह संबंधित देशों के वरिष्ठ सैन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे.
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज शुरू करेंगे NIPUN
केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज शुरू करेंगे NIPUN
शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग 5 जुलाई को नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विथ अंडरस्टैडिंग एंड न्यूमेरेसी (NIPUN भारत) की शुरुआत करेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इसको वर्चुअली लॉन्च करेंगे.
- आज होगी CA 2021 की परीक्षा
आज होगी CA 2021 की परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की सीए परीक्षा 2021 5 जुलाई से शुरू हो रही हैं. परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएगी. इस दौरान शिक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
- आज है RJD का स्थापना दिवस
आज है RJD का स्थापना दिवस
5 जुलाई को आरजेडी अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है. तेजस्वी यादव ने तमाम पार्टी उम्मीदवारों के साथ बैठक की और राजद के सिल्वर जुबली समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा भी की थी. इस मौके पर लंबे समय बाद लालू यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
- आज है दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का जन्मदिन
राकेश झुनझुनवाला का जन्मदिन
5 जुलाई को शेयर मार्केट के सबसे बड़े निवेशकों में से एक राकेश झुनझुनवाला का जन्मदिन है. झुनझुनवाला अक्सर मीडिया में अपने शेयरों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को हैदराबाद में हुआ था.