आज पीएम मोदी करेंगे मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. यह इस साल का आखिरी मन की बात कार्यक्रम होगा. अपने संबोधन में वे अहम विषयों पर का जिक्र कर सकते हैं. इनमें वो किसान आंदोलन, बीत रहे वर्ष 2020, नए साल 2021 के आगमन, कोरोना संकट और नए साल में कोरोना की नई लहर से सतर्क रहने संबंधी बातों पर चर्चा कर सकते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह के नॉर्थ ईस्ट दौरे का दूसरा दिन
गृह मंत्री अमित शाह के नॉर्थ ईस्ट दौरे का आज दूसरा दिन हैं. आज शाह इंफाल दौरा का दौरा करेंगे, वहां वो रैली को करेंगे संबोधित करेंगे. रैली के बाद शाह स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात कर सकते हैं.
आज से शुरू होगा राजस्थान यूथ कांग्रेस का आवासीय प्रशिक्षण
युवक कांग्रेस का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 दिसंबर से जयपुर में शुरू होगा. एआईसीसी ट्रेनिंग इंचार्ज सचिन राव युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे. रविवार को ट्रेनिंग के पहले दिन अजय माकन और गोविंद डोटासरा के साथ ही राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी कार्यशाला में मौजूद रहेंगे.
दोहरीकरण कार्य के चलते राजस्थान में प्रभावित होगी रेल सेवा
रेलवे की ओर से अंबाला मंडल पर हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इसके चलते रेलवे यातायात प्रभावित होगा. इसके चलते राजस्थान में रेलवे प्रशासन ने 2 रेल सेवाओं को रद्द किया है, वहीं 4 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया गया है.
आज से स्पाइसजेट के सीप्लेन का ऑपरेशन
स्पाइसजेट के सीप्लेन का ऑपरेशन आज से फिर शुरू होगा. अक्टूबर में एयरलाइन कंपनी ने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट और स्टैच्यु ऑफ यूनिटी के बीच एक सीप्लेन सेवा शुरू की थी. जिसे बीच में किन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया था.