राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - जेपी नड्डा

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

newstoday,  rajasthan news
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 2, 2021, 7:01 AM IST

  • आज जयपुर आएंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
    आज जयपुर आएंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर आएंगे. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद नड्डा मालवीय नगर में कालीबाड़ी मंदिर के दर्शन करने जाएंगे जो बंगाली समाज से जुड़ा है.

आज की बड़ी खबरें
  • आज होगी राजस्थान भाजपा कार्यसमिति की बैठक
    आज होगी राजस्थान भाजपा कार्यसमिति की बैठक

2 मार्च को राजस्थान भाजपा कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. गुटबाजी के बीच इस कार्यसमिति पर सभी की नजरें रहेंगी.

  • झुंझुनू में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत
    झुंझुनू में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को झुंझुनू के कर्बला मैदान में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. टिकैत पिछले कई दिनों से राजस्थान के अलग-अलग जिलों में केंद्रीय कृषि कानूनों को विरोध में महापंचायतें कर रहे हैं.

  • RAS भर्ती 2018 को लेकर आज फैसला सुनाएगा राजस्थान हाईकोर्ट
    RAS भर्ती 2018 को लेकर आज फैसला सुनाएगा राजस्थान हाईकोर्ट

राजस्थान हाईकोर्ट की जस्टिस सबीना खंडपीठ आरएएस भर्ती 2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम रद्द करने से जुड़े मामले में आज फैसला सुनाएगी. एकलपीठ ने परिणाम रद्द कर दिया था, जिसे सरकार ने खंडपीठ में चुनौती दी थी.

  • परिवहन आयुक्त रवि जैन आज करेंगे फेसबुक लाइव
    परिवहन आयुक्त रवि जैन आज करेंगे फेसबुक लाइव

मंगलवार सुबह 11 बजे से 12 बजे तक परिवहन आयुक्त रवि जैन विभाग के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर लाइव आएंगे. इस दौरान वो विभाग से जुड़ी जानकारियां बताएंगे और लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे.

  • बेरोजगारों के लिए बनी कैबिनेट सब कमेटी की पहले बैठक आज
    बेरोजगारों के लिए बनी कैबिनेट सब कमेटी की पहले बैठक आज

सचिवालय में बेरोजगारों के लिए बनी कैबिनेट सब कमेटी की पहले बैठक मंगलवार को होगी. शाम 4:30 बजे मंत्री बुलाकीदास कल्ला की अध्यक्षता में बैठक होगी.

  • गुजरात निकाय चुनाव के आज आएंगे नतीजे
    गुजरात निकाय चुनाव के आज आएंगे नतीजे

गुजरात में 81 नगर पालिका, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायतों में हुए चुनावों के नतीजे आज 2 मार्च को आएंगे. इन चुनावों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान देखने को मिला है.

  • PM Modi आज करेंगे MIS समिट 2021 का उद्घाटन
    PM Modi आज करेंगे MIS समिट 2021 का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को द्वितीय समुद्री शिखर सम्मेलन 2021 का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में कई देशों के सीईओ और राजदूत भी शामिल रहेंगे.

  • सुप्रीम कोर्ट में आज होगी मुख्तार अंसारी की पेशी
    सुप्रीम कोर्ट में आज होगी मुख्तार अंसारी की पेशी

2 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी होगी. अभी अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है. यूपी सरकार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने की मांग कर रही है.

  • स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज आज से
    स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज आज से

मंगलवार से स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. इसी के साथ ओलिंपिक क्वालिफिकेशन साइकिल की भी शुरुआत हो जाएगी. इस टूर्नामेंट में सिंधु और साइना समेत 15 भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details