राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - आज की बड़ी खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

rajasthan news,  rajasthan latest news
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Jul 2, 2021, 7:00 AM IST

  • दिल्ली में आज जेपी नड्डा से मिलेंगे सतीश पूनिया
    दिल्ली में आज जेपी नड्डा से मिलेंगे सतीश पूनिया

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार से दिल्ली दौरे पर हैं. शुक्रवार को पूनिया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी सहित कई मुद्दों पर बात होगी.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • आज खुलेंगे द्वारकाधीश व चारभुजा नाथ मंदिर के पट
    आज खुलेंगे द्वारकाधीश व चारभुजा नाथ मंदिर के पट

करीब 2 माह बाद फिर से भक्तों के लिए आज मेवाड़ के प्रसिद्ध मंदिर द्वारकाधीश और चारभुजा नाथ के पट खुलेंगे. नाथद्वारा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर फिलहाल बंद रहेगा.

  • आज से खुलेंगे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पट
    आज से खुलेंगे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पट

राजस्थान का विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आज 2 जुन से खुल जाएगा. दौसा जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पीयुष समारिया ने श्री बालाजी महाराज घाटा मेहन्दीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने सयुक्त फैसला लिया. मंदिर कोरोना संक्रमण की एहतियातन 77 दिनो से बंद था.

  • आज से शुरू होगा बंगाल विधानसभा का बजट सत्र
    आज से शुरू होगा बंगाल विधानसभा का बजट सत्र

राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ 2 जुलाई को पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र दोपहर दो बजे से शुरू होगा. लेकिन कोरोना के चलते इस बार अधिवेशन में विधायकों के बैठने की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुछ विधायकों को अधिवेशन कक्ष के दर्शक दीर्घा और रिपोर्टर्स गैलरी में भी बैठाने की व्यवस्था की गई है.

  • Interim Compliance Report जारी करेगा फेसबुक
    Interim Compliance Report जारी करेगा फेसबुक

फेसबुक नए आईटी रूल्स के तहत एक अंतरिम रिपोर्ट 2 जुलाई को प्रकाशित करेगा और फाइनल रिपोर्ट 15 जुलाई को पब्लिश करेगा. नए आईटी रूल्स 26 मई से प्रभावी हुए हैं. इसके तहत बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने पीरियाडिक कंप्लॉयंस रिपोर्ट (एक अवधि में शिकायतों को लेकर रिपोर्ट) जारी करना अनिवार्य है.

  • UEFA EURO 2020: आज खेले जाएंगे दो क्वालीफायर
    UEFA EURO 2020: आज खेले जाएंगे दो क्वालीफायर

यूरो कप 2020 में 2 जुलाई को दो क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे. पहला क्वालीफायर Switzerland vs Spain और दूसरा क्वालीफायर Belgium vs Italy के बीच खेला जाएगा.

  • NATA का फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख
    NATA का फॉर्म भरने की आज आखिरी तारीख

Council of Architecture के National Aptitude Test in Architecture (NATA) के फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज है. कैंडिडेट nata.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

  • आज है शीतलाष्टमी की पूजा
    आज है शीतलाष्टमी की पूजा

आज शीतलाष्टमी की पूजा है. शीतला माता साफ-सफाई, स्वच्छता और आरोग्य की देवी हैं. शीतला माता अपने हाथों में सूप, झाड़ू, नीम के पत्ते और कलश धारण करती हैं, जो कि स्वच्छता और रोग प्रतिरोधकता का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि शीतला माता की पूजा करने से परिवार के लोगों को रोग, दोष और बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है.

  • अस्पताल से अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को मिल सकती है छुट्टी
    अस्पताल से अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को मिल सकती है छुट्टी

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की हालत अब स्थिर है. शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. उन्हें निमोनिया होने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details