राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक आज
राजस्थान में 21 मई के बाद कांग्रेस के 106 विधायक अपने विधायक कोष से अपनी विधानसभा के लिए 212 एंबुलेंस उपलब्ध करवाएंगे. 21 मई को राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर रविवार को कांग्रेस नेता वर्चुअल बैठक करेंगे.
राजस्थान कांग्रेस की वर्चुअल बैठक जयपुर नगर निगम के पार्षदों के लिए आज लगाया जा रहा वैक्सीनेशन कैंप
जयपुर नगर निगम के पार्षदों, अधिकारियों और उनके परिजनों के लिये वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है. आज जयपुर में लाल कोठी स्थित ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर पार्षदों और अधिकारियों के लिए 2 साइट बनाकर वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है.
देश-प्रदेश की आज की बड़ी खबरें जयपुर नगर निगम के पार्षदों के लिए वैक्सीनेशन कैंप चक्रवाती तूफान 'तौकाते' का खतरा जारी
चक्रवाती तूफान 'तौकाते' और मजबूत हो गया है और लगातार खतरा बना हुआ है. ये गुजरात के तटीय क्षेत्रों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ चला है. गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन 'तौकते' की चेतावनी के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.
चक्रवाती तूफान ‘तौकाते’ का खतरा राजस्थान में आज से दिखेगा 'तौकते' तूफान का असर
राजस्थान में 'तौकते' तूफान के असर से आज से थंडर स्टॉर्म के साथ बारिश में बढ़ोतरी होगी. बताया जा रहा है कि उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर भी संभावना है.
राजस्थान में दिखेगा 'तौकते' तूफान का असर केरल के 4 जिलों में आज रात से लगेगा ट्रिपल लॉकडाउन
केरल में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए 4 जिलों में ट्रिपल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. केरल के तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिले में आज रात से ट्रिपल लॉकडाउन लगाया जाएगा.
केरल के 4 जिलों में लगेगा ट्रिपल लॉकडाउन पश्चिम बंगाल में आज से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है. इस दौरान बंगाल में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा. लॉकडाउन में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और आवश्यक सेवाएं इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे.
पश्चिम बंगाल में पूर्ण लॉकडाउन महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट में छूट
महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों के लिए अब आरटी-पीसीआर टेस्ट में छूट रहेगी. महाराष्ट्र सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को राहत देते हुए उस नियम को वापस ले लिया है, जिसके तहत राज्य में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों को आरटी-पीसीआर जांच करवाना अनिवार्य था.
महाराष्ट्र में ट्रक चालकों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट में छूट व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी की डेडलाइन खत्म, अब शुरू होंगे प्रतिबंध
सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप की नई निजता नीति स्वीकार करने की डेडलाइन शनिवार को खत्म हो गई।. अब कंपनी अपनी ये मनमानी नीति स्वीकार नहीं करने वाले यूजर्स का अकाउंट सीधा डिलीट नहीं करते हुए उन पर सीमित प्रतिबंध लगाकर दबाव बनाएगी.
व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी के शुरू होंगे प्रतिबंध