- आज मुख्य सचिव निरजंन आर्य गहलोत सरकार के दो साल के कार्यों को लेकर करेंगे बैठक
आज मुख्य सचिव निरजंन आर्य की अध्यक्षता में होगी बैठक
मुख्य सचिव निरजंन आर्य अधिकारियों के साथ आज 11 बजे शासन सचिवालय में बैठक करेंगे. बैठक में गहलोत सरकार के दो साल पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी.
- RU की विशेष परीक्षाएं आज से होंगी शुरू
RU की विशेष परीक्षाएं आज से होंगी शुरू
राजस्थान यूनिवर्सिटी की विशेष परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू हो रही है. कोरोना के चलते जो विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे, उनके लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है.
- आज पगड़ी बांधने का विश्व रिकॉर्ड बनाने उतरेंगे राजस्थान के पवन व्यास
आज पगड़ी बांधने का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे राजस्थान के पवन व्यास
बीकानेर के रहने वाले पवन व्यास आज 16 दिसंबर को 1475 फीट की पगड़ी बांधने का विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे. पवन इससे पहले हाथ की उंगुलियों से पगड़ी बांध चुके हैं.
- निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में आज सुनवाई करेगा राजस्थान HC
निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में आज भी सुनवाई करेगा राजस्थान HC
राजस्थान हाइकोर्ट में निजी स्कूलों की फीस वसूली के मामले में 15 दिसंबर को बहस अधूरी रह गई थी. इसलिए अदालत ने मामले की सुनवाई 16 दिसंबर को जारी रखने को कहा है.
- जयपुर एयरपोर्ट से आज से शुरू होंगी गुवाहाटी, इंदौर, गोवा और दिल्ली के लिए 4 नई फ्लाइट
जयपुर एयरपोर्ट से आज से शुरू होंगी 4 नई फ्लाइट
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज गोवा, इंदौर, गुवाहाटी और दिल्ली के लिए चार नई फ्लाइट शुरू होंगी. चारों फ्लाइट्स एयरलाइन कंपनी इंडिगो शुरू करने जा रही है.
- एक्टर अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले में आज पूछताछ करेगी NCB
अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले में आज पूछताछ करेगी NCB
एंटी ड्रग एजेंसी ने 16 दिसंबर को अर्जुन को पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल से पहले भी एक बार पूछताछ हो चुकी है.
- किसान आंदोलन का आज 21वां दिन...
किसान आंदोलन का आज 21वां दिन
कृषि कानूनों के विरोध को आज 21 वां दिन है. किसान दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेती वो पीछे नहीं हटेंगे.
- आज देशभर में मनाया जाएगा 'विजय दिवस'
आज देशभर में मनाया जाएगा 'विजय दिवस'
16 दिसंबर 1971 को आज ही के दिन पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. इस युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई थी और आज के बांग्लादेश का उदय हुआ था.
- केरल निकाय चुनावों का आज आएगा रिजल्ट
केरल निकाय चुनावों का आज आएगा रिजल्ट
16 दिसंबर को सुबह 8 बजे से केरल निकाय चुनावों का रिजल्ट आने शुरू हो जाएंगे. मतगणना के लिए 244 केंद्र बनाए गए हैं. निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण 21 दिसंबर को होगा.
- नौ माह बाद आज शिमला पहुंचेगी विस्टाडोम ट्रेन
नौ माह बाद आज शिमला पहुंचेगी विस्टाडोम ट्रेन
करीब नौ माह बाद विस्टाडोम कोच ट्रेन बुधवार को शिमला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. कोरोना काल के दौरान इस विशेष ट्रेन की सेवा मार्च से रद्द कर दी गई थी. कालका से विस्टाडोम रेलगाड़ी सुबह 7.55 बजे शिमला के लिए प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.15 बजे शिमला पहुंचेगी.