कोरोना महामारी के मद्देनजर होगी आज होगी उच्चस्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार रात को वीडियो कोरोना महामारी के मदेनजर उच्च स्तरीय समीक्षा की. इस दौरान तय हुआ कि प्रभावी रोकथाम के लिए नई रणनीति तैयार करनी होगी. इसके मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा और चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक होगी.
कोरोना महामारी के मद्देनजर होगी उच्चस्तरीय बैठक आज राजस्थान हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालत में न्यायिक कार्य रहेगा निलंबित
राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर के चलते राज्य सरकार ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किया है. राज्य सरकार के आदेश के मद्देनजर राजस्थान उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने एक आदेश जारी कर 15 मई न्यायिक कार्य निलंबित करने का आदेश जारी किया है.
देश-प्रदेश की आज की बड़ी खबरें राजस्थान हाईकोर्ट और अधीनस्थ अदालत में न्यायिक कार्य रहेगा निलंबित आज से 22 मई तक अलवर के काला कुआं में रहेगी जीरो मोबिलिटी
कोरोना संक्रमण के चलते अलवर के काला कुआं एरिया को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. अब यहां आज से 22 मई तक सब कुछ बंद रहेगा. इसको लेकर क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है.
अलवर के काला कुआं में रहेगी जीरो मोबिलिटी भिवंडी कोर्ट में राहुल गांधी को लेकर आज हो सकती है सुनवाई
महाराष्ट्र के भिवंडी की अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई आज हो सकती है. बता दें कि राहुल ने 2014 में ठाणे के भिवंडी में एक भाषण में महात्मा गांधी की हत्या के पीछे आरएसएस का हाथ बताया था. इसके बाद आरएसएस पदाधिकारी राजेश कुंते ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है.
भिवंडी कोर्ट में राहुल गांधी को लेकर हो सकती है सुनवाई 'तौकते' तूफान के कारण कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
देश के तटीय क्षेत्रों में एक और 'तौकते' तूफान की चेतावनी सबको खौफजदा कर रही है. ‘तौकते’ चक्रवात शनिवार के बाद तटीय इलाकों में तबाही मचा सकता है. शनिवार को ही कई क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
तौकते' तूफान के कारण भारी बारिश की संभावना व्हाट्सएप की नई पॉलिसी आज से हो रही है लागू
व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी आज से लागू हो रही है. कई करोड़ लोगों ने नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार कर लिया है और कई करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक स्वीकार नहीं किया है.
व्हाट्सएप की नई पॉलिसी होगी लागू राम गोपाल वर्मा आज खुद का प्लेटफॉर्म 'स्पार्क ओटीटी' करेंगे लॉन्च
डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा आज अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म स्पार्क ओटीटी लॉन्च करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म 'डी कंपनी' उनके इसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
राम गोपाल वर्मा खुद का प्लेटफॉर्म 'स्पार्क ओटीटी' करेंगे लॉन्च