राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

newstoday,  rajasthan newstoday
राजस्थान न्यूज टूडे

By

Published : Dec 15, 2020, 7:00 AM IST

  • ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई आज
ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई आज

जिला न्यायालय महानगर-प्रथम में नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर को स्थानीय मतदाता नहीं होने का आरोप लगाते हुए चुनाव याचिका पेश की गई है. इस पर अदालत 15 दिसंबर को सुनवाई करेगी.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • SMS स्टेडियम में आज से होगा राज्य स्तरीय सीनियर T-20 चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज
SMS स्टेडियम में आज से होगा राज्य स्तरीय सीनियर T-20 चैलेंजर ट्रॉफी का आगाज

राज्य स्तरीय सीनियर T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मुकाबले 15 दिसंबर से खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी और 15 से 19 दिसंबर 2020 के दौरान खेली जाने वाली चैलेंजर ट्रॉफी में प्रतिदिन 2 मैच सवाई मान सिंह स्टेडियम पर व 1 मैच के एल सैनी स्टेडियम पर खेला जायेगा.

  • पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी आज रहेंगे अजमेर दौरे पर
पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी आज रहेंगे अजमेर दौरे पर

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी 15 दिसंबर को अजमेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान चतुर्वेदी किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं.

  • आज गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
    आज गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के कच्छ में ढोर्दो की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान राज्य में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

  • निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली का मामला, राज्य सरकार की अपील पर राजस्थान HC में सुनवाई संभव
    निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली का मामला, राज्य सरकार की अपील पर राजस्थान HC में सुनवाई संभव

आज राजस्थान हाईकोर्ट में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली मामले में राज्य सरकार व अन्य की अपील पर सुनवाई हो सकती है. यह मामला सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ में अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.

  • कैट आज देशभर में मनाएगा 'रिटेल डेमोक्रेसी डे'
    कैट आज देशभर में मनाएगा 'रिटेल डेमोक्रेसी डे'

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने 15 दिसंबर को 'रिटेल डेमोक्रेसी डे' के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है. प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा भारत के ई-कॉमर्स और रिटेल व्यापार में आर्थिक आतंकवाद जैसी गतिविधियों को लगातार जारी रखने के खिलाफ ये प्रदर्शन किया जाएगा.

  • कृषि कानूनों के विरोध में सड़क पर उतरेगी दिल्ली कांग्रेस
    कृषि कानूनों के विरोध में सड़क पर उतरेगी दिल्ली कांग्रेस

15 दिसंबर को कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय का घेराव करेंगे.

  • किसान आंदोलन का आज 20वां दिन...
किसान आंदोलन का आज 20वां दिन...

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को 15 दिसंबर को 20 दिन हो जाएंगे. किसान संगठनों और सरकार के बीच लगातार बातचीत चल रही है. लेकिन किसान तीनों कानूनों को रद्द करने से कम पर पर राजी नहीं हो रहे हैं.

  • अयोध्या में आज से होगा 'आवाम का सिनेमा' फिल्म फेस्टिवल शुरू
अयोध्या में आज से होगा 'आवाम का सिनेमा' फिल्म फेस्टिवल शुरू

अयोध्या जिले में 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक 'आवाम का सिनेमा' फिल्म फेस्टिवल को डिजिटल प्लेटफार्म पर आयोजित किया जाएगा. यह फैसला कोरोना महामारी के चलते किया गया है. इसकी जानकारी अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक शाह आलम ने दी है.

  • बिहार : आज होगी नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक
आज होगी नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक

नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक 15 दिसंबर को होगी. 23 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. मंगलवार को होने वाली नई सरकार की पहली बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र पर सहमति ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details