राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - राजस्थान टॉप न्यूज़

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें... राजस्थान और देश की बड़ी खबरें

rajasthan news today, देश-प्रदेश की बड़ी खबरें
राजस्थान और देश की बड़ी खबरें

By

Published : May 14, 2021, 7:02 AM IST

आज मनाया जाएगा ईद का त्योहार

भारत में आज ईद का त्योहार मनाया जा रही है. बुधवार को ईद का चांद नजर नहीं आया था, इसलिए गुरुवार को रमजान का आखिरी रोजा हुआ. वहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं और संगठनों ने कोरोना के मद्देनजर लोगों से घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की है.

आज मनाया जाएगा ईद का त्योहार

देश भर में मनाई जा रही अक्षय तृतिया

आज देश भर में अक्षय तृतिया मनाई जा रही है. मनाया जा रहा है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बेहद ही शुभ मानी जाती है. इस दिन कोई भी शुभ काम करने के लिए मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती. इस दिन सोना भी खरीदा जाता है.

राजस्थान और देश की बड़ी खबरें
मनाई जा रही अक्षय तृतिया

राजस्थान में अक्षय तृतिया आज होंगे ये कार्यक्रम

राजस्थान में सर्व ब्राह्मण महासभा के आह्वान पर अक्षय तृतिया के मौके पर समाज के सभी लोग घरों में ही पूजा-अर्चना करेंगे, शाम को 11-11 दीपक जलाकर परशुराम जयंती मनाएंगे. साथ ही जैन समाज में अक्षय तृतीया पर जैन मंदिरों के ध्वज चढ़ाया जाएगा.

राजस्थान में अक्षय तृतिया

मुख्यमंत्री कोरोना को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना को लेकर आज समीक्षा बैठक करेंगे. गौरतलब है कि कोरोना महामारी पर निंयत्रण के लिए मुख्यमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं और बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी ले रहे हैं.

मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा बैठक

जयपुर में आज शुरु होगा 100 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल

फोर्टी और ज्वेलर्स एसोशिएशन की पहल पर जयपुर की जनता कॉलोनी स्थित जनपयोगी भवन में आज 100 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल शुरू होगा. 14 मई यानि आज से 20 बेड के साथ शुरुआत होगी. अगले सात दिनों में 100 बेड की क्षमता का विस्तार होगा. इसमें 3 वेंटिलेटर बेड की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाएगी.

जयपुर में शुरु होगा अस्थायी कोविड अस्पताल

प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज करेंगे उदयपुर जिले का दौरा

प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. उदयपुर के विभिन्न अस्पातलों का दौरा कर कोरोना के हालाताों का जायजा लेंगे इसके बाद सभी अधिकारियों की मीटिंग लेंगे.

प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास करेंगे उदयपुर का दौरा

आज किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे और लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. धानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 9.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की जाएगी.

किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे प्रधानमंत्री

आज खोले जाएंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

उत्तरकाशी में यमुनोत्री धाम के कपाट आज खोले जाएंगे. धाम में पुजारियों और प्रशासन के लोगों को मिलाकर कुल 25 लोग ही जा सकेंगे. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से ये दूसरी बार होगा जब विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट बिना श्रद्धालुओं के खुलेंगे

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी चारधाम राजमार्ग परियोजना पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी चारधाम राजमार्ग परियोजना पर सुनवाई होगी. इससे पहले केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया था कि ये राजमार्ग चीन की सीमा तक जाता है, ऐसे में यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है.

सुप्रीम कोर्ट में होगी चारधाम राजमार्ग परियोजना पर सुनवाई

तौकते तूफान आज पहुंचेगा लक्षद्वीप

अरब सागर से उठा तौकते तूफान धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज दक्षिण-पूर्व अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र होने के कारण यह तूफान लक्षद्वीप में छा जाएगा. 16 मई तक तूफान चक्रवाती रूप ले सकता है.

तौकते तूफान पहुंचेगा लक्षद्वीप

ABOUT THE AUTHOR

...view details