राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - राजस्थान की बड़ी खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

rajasthan news today, देश-प्रदेश की खबरें
राजस्थान और देश की बड़ी खबरें

By

Published : May 12, 2021, 7:02 AM IST

राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

राजस्थान में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक वर्चुअल तरीके से आयोजित की जाएगी. इसमें राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

अजमेर में आज 8 केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना वैक्सीनेशन के तहत आज अजमेर में 8 टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद मैसेज से आवंटित टीकाकरण केन्द्र पर ही टीका लगवाया जा सकेगा.

राजस्थान और देश की बड़ी खबरें
अजमेर में 8 केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

निजी अस्पताल को वेंटिलेटर किराए पर देने का मामला, HC में याचिका पर सुनवाई आज

भरतपुर में निजी अस्पताल को पीएम केयर फंड से खरीदे गए वेंटिलेटर किराए पर देने के मामले में दायर जनहित याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इस याचिका पर सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ सुनवाई करेगी.

निजी अस्पताल को वेंटिलेटर किराए पर देने का मामला

आरटी-पीसीआर टेस्ट की लागत से कम कीमत मामले में HC में सुनवाई आज

प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत लागत से कम तय करने के मामले में दायर निजी लैब संचालकों की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई संभव है. इस याचिका पर सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ सुनवाई करेगी.

आरटी-पीसीआर टेस्ट की लागत मामले में सुनवाई आज

तेलंगाना में आज से 10 दिन का लॉकडाउन

तेलंगाना में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 10 दिन के लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि राज्यभर में 12 से 22 मई तक लॉकडाउन रहेगा.

तेलंगाना में 10 दिन का लॉकडाउन

तरुण तेजपाल मामले में आज फैसला सुनाएगी गोवा की अदालत

गोवा की एक सत्र अदालत पत्रकार तरुण तेजपाल मामले में आज फैसला सुनाएगी. तेजपाल पर साल 2013 में गोवा के एक होटल की लिफ्ट के भीतर एक महिला सहयोगी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था.

तरुण तेजपाल मामले में फैसला सुनाएगी गोवा की अदालत

सेंट्रल विस्टा के खिलाफ याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई

राष्ट्रीय राजधानी में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार भारी भरकम और खर्चीला निर्माण करवा रही है, जिसे रोकने की मांग करने वाली एक याचिका के संबंध में केंद्र ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है. इस याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय आज सुनवाई करने की बात कही है.

सेंट्रल विस्टा के खिलाफ याचिका पर हो सकती है सुनवाई

हेल्थ एंड वेलनेस सीरिज के तहत सीबीएसई का लाइव वेबिनार आज

सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ एप और मेंटल हेल्थ एंड वेल्बीइंग नामक पुस्तिका जारी करने के बाद आज हेल्थ एंड वेलनेस सीरिज के तहत पहला लाइव वेबिनार का आयोजन कर करेगा. ये वेबिनार शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित होगा.

सीबीएसई का लाइव वेबिनार आज

यूएई ने पाकिस्तान समेत 4 देशों पर आज से ट्रैवल बैन लगाया

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने 4 एशियाई देशों के नागरिकों के अपने यहां आने पर आज से रोक लगा दी है. इसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं. हालांकि, भारत को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है,

यूएई ने 4 देशों पर ट्रैवल बैन लगाया

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस आज

आज देशभर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाएगा. आज के दिन नर्सों के साहस और सराहनीय कार्य के लिए यह दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय नोबेल सर्विस देने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस के मौके पर आयोजित किया जाता है. इसकी शुरुआत सन 1965 में हुई थी.

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details