- प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 'रेज 2020' का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 'रेज 2020' का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानि कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर बड़े वर्चुअल सम्मेलन सामाजिक सशक्तिकरण के लिए उत्तरदायी एआई 2020 (आरएआईएसई) का आज शाम 7 बजे उद्घाटन करेंगे.
- हाथरस घटनाक्रम के विरोध में कांग्रेस का देशभर में मौन सत्याग्रह आज
हाथरस घटनाक्रम के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में मौन सत्याग्रह करेंगी. इस दौरान जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में भी मौन सत्याग्रह आयोजित होगा.
कांग्रेस का देशभर में मौन सत्याग्रह - अपराध को लेकर बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम आज
राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी आज हल्ला बोल कार्यक्रम करेगी. इस दौरान बीजेपी सिविल लाइंस फाटक तक प्रदर्शन भी करेगी. साथ ही बेजेपी राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेगी.
बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम - आज घोषित होगा JEE Advanced परीक्षा 2020 का रिजल्ट
JEE Advanced परीक्षा 2020 का रिजल्ट
जेईई एडवांस्ड-2020 परीक्षा का परिणाम और कटऑफ आज 10 बजे जारी किया जाएगा. परिणामों में विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक के साथ-साथ कैटेगिरी रैंक भी जारी होगी.
- बिहार चुनाव: बीजेपी आज कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा
बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा
रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. बिहार चुनाव के लिए बीजेपी आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. बैठक में उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई थी.
- बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी. कांग्रेस की इस बैठक में पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है. कांग्रेस की ये बैठक शाम 4 बजे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होगी.
- छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल आज शाम 6:30 बजे करेंगे 'मोर बिजली एप' के नए वर्जन का शुभारंभ
सीएम बघेल करेंगे 'मोर बिजली एप' का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 6:30 बजे अपने निवास कार्यालय से ‘मोर बिजली एप‘ के नए वर्जन का शुभारंभ करेंगे. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी द्वारा बनाए गए इस एप में प्रदेश के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी.
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत में सुधार, आज मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत में सुधार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मेडिकल टीम का कहना है कि राष्ट्रपति ने रेमडेसिवीर की दूसरी खुराक पूरी कर ली है. उनकी किडनी और लीवर की क्रियाएं सामान्य थीं. सोमवार तड़के ही उन्हें छुट्टी दी जा सकती है.
- नवाज शरीफ के भाषणों पर रोक की याचिका पर आज सुनवाई करेगी पाकिस्तानी अदालत
नवाज शरीफ के भाषणों पर रोक की याचिका पर सुनवाई
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषणों का टेलीविजन चैनलों पर प्रसारण रोकने के अनुरोध वाली याचिका पर पाकिस्तान की एक अदालत आज सुनवाई करेगी. कुछ दिन पहले ही पीएमएल-एन नेता शरीफ ने लंदन से देश की शक्तिशाली सेना पर निशाना साधते हुए बयान दिये थे.
- IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला
आईपीएल 2020 का 19वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.