राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 24 अप्रैल 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Apr 24, 2022, 6:58 AM IST

Updated : Apr 24, 2022, 7:14 AM IST

मुख्यमंत्री गहलोत का डूंगरपुर दौरा

मुख्यमंत्री गहलोत का डूंगरपुर दौरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज डूंगरपुर दौरे (CM ashok Gehlot on dungarpur tour) पर रहेंगे. यहां वे ज्ञानपुर गांव में पाटीदार समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

आम आदमी पार्टी आज से निकालेगी कार्यकर्ता संवाद यात्रा

आज से निकालेगी कार्यकर्ता संवाद यात्रा

दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में सक्रियता तेज कर दी है. पार्टी आज 24 अप्रैल से कार्यकर्ता संवाद यात्रा (Party worker communication tour of AAP in Rajasthan) निकालेगी, जिसमें राज्य के आगामी चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी. यात्रा का नेतृत्व प्रदेश चुनाव प्रभारी और दिल्ली के द्वारका से विधायक विनय मिश्रा करेंगे.

APRO भर्ती परीक्षा आज

APRO भर्ती परीक्षा आज

राजस्थान में आज सहायक जनसंपर्क अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021 आयोजित होगी. परीक्षा एक ही पाली में आयोजित होगी. सुबह 10 से 12 तक यह परीक्षा आयोजित होगी.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. 76 पदों के लिए एग्जाम हो रहा है.

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू में आज पहली जनसभा करेंगे पीएम मोदी

370 हटने के बाद जम्मू में आज पहली जनसभा करेंगे पीएम मोदी

अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में पहली बार जनसभा करेंगे. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री केंद्र शासित प्रदेश को करीब 20 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. इसके अलावा 38 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारेंगे.

मन की बात का 88वां एपिसोड

मन की बात का 88वां एपिसोड

'मन की बात' का 88वां एपिसोड आज, आज पीएम नरेंद्र मोदी जरूरी विषयों और मुद्दों पर अपने विचारों का अदान-प्रदान करेंगे. 'मन की बात' के जरिए पीएम हर महीने रेडियो कार्यक्रम के जरिए अपना संबोधन देते हैं. हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे इसका प्रसारण किया जाता है. आकाशवाणी के अलावा दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी मन की बात का सीधा प्रसारण किया जाता है.

आज पीएम मोदी को मिलेगा पहला लता मंगेशकर पुरस्कार

पीएम मोदी को मिलेगा पहला लता मंगेशकर पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान का पहला लता मंगेशकर पुरस्कार पीएम मोदी को दिया जा रहा है. मुंबई में होने वाली इस आयोजन में कल उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और पीएम मोदी एक ही मंच पर एक साथ दिखाई देंगे. मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

राणा दंपती की कोर्ट में पेशी आज

राणा दंपती की कोर्ट में पेशी आज

मुंबई के खार इलाके में अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज मुंबई पुलिस राणा दंपती को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश करेगी.उन पर अलग-अलग समूहों के बीच नफरत फैलाने का आरोप है.

जेलेंस्की आज अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्री से करेंगे मुलाकात

जेलेंस्की आज अमेरिकी विदेश और रक्षा मंत्री से करेंगे मुलाकात

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को अब दो महीने पूरे हो चुके हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की आज कीव में अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे.

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम दौर का मतदान आज

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम दौर का मतदान आज

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज अंतिम दौर की वोटिंग होगी. इस बार मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की जीत की संभावना ज्यादा जताई जा रही है जबकि धुर दक्षिणपंथी प्रत्याशी मैरिन ली पेन की राह मुश्किल नजर आ रही है. नतीजों का ऐलान सोमवार को होगा.

IPL 2022, MI vs LSG: बेबस मुंबई से आज टकराएगी 'नवाबों' की सेना

मुंबई से आज टकराएगी 'नवाबों' की सेना

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार को आईपीएल 2022 का 37वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मुंबई लगातार सात मैच हार चुकी है. अब कोई बड़ा चमत्कार ही उसे प्लेऑफ में पहुंचा पाएगा. लेकिन वो लखनऊ का खेल बिगाड़ सकती है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में लखनऊ ने बाजी मारी थी.

Last Updated : Apr 24, 2022, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details