- किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस आज
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस आज
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की ओर से आज किसान अधिकार दिवस मनाया जाएगा. आज सिविल लाइंस फाटक पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एकत्रित होकर राजभवन का कांग्रेस घेराव करेगी. सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री, विधायक, कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
- राजस्थान : 90 नगर निकायों में चुनाव, नामांकन की आज अंतिम तारीख
राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगर निकायों में चुनाव को लेकर नामांकन की आज अंतिम तारीख है. अब तक कुल 4186 अभ्यर्थियों ने 5102 नामांकन भरे हैं.
- किसान आंदोलन का आज 51वां दिन, फिर होगी केंद्र सरकार के साथ बैठक
किसान आंदोलन का आज 51वां दिन
किसान आंदोलन का आज 51वां दिन है. दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान अभी भी डटे हुए हैं. वहीं, आज किसानों के साथ गतिरोध खत्म करने को लेकर केंद्र सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की बैठक होगी. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को कहा कि सरकार खुले मन से किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है.
- बिहार में सीएम नीतीश करेंगे अटल पथ का लोकार्पण
बिहार में सीएम नीतीश करेंगे अटल पथ का लोकार्पण
आर ब्लॉक से दीघा के बीच 6.3 किमी लंबाई में रेलवे ट्रैक की जमीन पर बनी सड़क का निर्माण दीघा तक पूरा हो गया है. शहर के भीतर छह लेन वाली इस अनोखी सड़क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पथ रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सड़क का आज सुबह 11 बजे लोकार्पण करेंगे.
- आज बिहार कांग्रेस का राजभवन मार्च
आज बिहार कांग्रेस का राजभवन मार्च
तीन नए कृषि कानूनों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बीच बिहार के कांग्रेसी नेता आज इस कानून को लेकर राजधानी पटना में मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. साथ ही राजभवन का घेराव भी करेंगे.
- पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन
पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन
पटना में भारतीय रेल की तरफ से बिहार में पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन समारोह और इ-मंजिल - प्रीपेड इलेक्ट्रिक टैक्सी सर्विस का शुभारंभ किया जाएगा. यह कार्यक्रम आज सुबह 8:30 बजे पटना रेलवे स्टेशन नियर हनुमान मंदिर के पास आयोजित होगा.
- बिहार में पक्षी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पक्षी महोत्सव आज
बिहार में पक्षी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पक्षी महोत्सव आज
प्रदेश में पहली बार प्रवासी पक्षियों की बड़ी मौजूदगी के बीच पहला पक्षी महोत्सव 15 से 17 जनवरी तक जमुई के नागी और नकटी पक्षी आश्रयणी में आयोजित होगा. महोत्सव का नामकरण कलरव रखा गया है.
- 'घेरा डालो डेरा डालो' कार्यक्रम के तहत राज्यव्यापी आंदोलन
'घेरा डालो डेरा डालो' कार्यक्रम के तहत राज्यव्यापी आंदोलन
लखीसराय में बिहार ट्रक एसोसिएशन द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर आज से सूबे में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा. घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत राज्यव्यापी आंदोलन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
- एमपी कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन आज
एमपी कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन आज
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आज कृषि कानूनों के विरोध में दो घंटे का प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आज दोपहर 12 बजे से दो घंटे किसानों द्वारा चक्काजाम किया जाएगा. इस चक्काजाम की शुरुआत और अंत में दो मिनट का हॉर्न-शंखनाद होगा.
- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला आज
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला आज
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से खेला जाएगा.