राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Mar 9, 2022, 6:59 AM IST

Updated : Mar 9, 2022, 8:24 AM IST

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही

राजस्थान विधानसभा में आज भी सदन के भीतर भाजपा सत्तारूढ़ कांग्रेस को प्रदेश में बढ़ते अपराध के आंकड़ों को लेकर घेरेगी. आज पुलिस और कारागार विभाग की अनुदान मांगों पर बहस के बाद इसे पारित किया जाएगा. इस दौरान भाजपा विधायक अब तक प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर जो आरोप लगाते आए हैं उसी आधार पर सदन में सरकार को घेरने का भी काम करेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का जयपुर दौरा

अरुण सिंह का जयपुर दौरा

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे आज संगठनात्मक बैठक लेंगे. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

सचिन पायलट का टोंक दौरा

सचिन पायलट का टोंक दौरा

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज टोंक दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पायलट टोंक में आज कोरोना वॉरियर्स को समर्पित द्वितीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे.

जोगिंदर सिंह अवाना आज संभालेंगे पदभार

जोगिंदर सिंह अवाना आज संभालेंगे पदभार

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना आज अपना पदभार संभालेंगे. पदभार समारोह में कई मंत्री शामिल हो सकते हैं.

नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था को लेकर चर्चा

नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था को लेकर चर्चा

बीकानेर में आज नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी. इसको लेकर नहर पीएचईडी पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली जाएगी.

Sanskrit University : आचार्य प्रथम वर्ष की परीक्षा

Sanskrit University : आचार्य प्रथम वर्ष की परीक्षा

जगदगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की आचार्य प्रथम वर्ष (Acharya 1st year examination) की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेगी. इसके लिए प्रदेशभर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

मतगणना से पहले VVPAT सत्यापन के लिए याचिका, आज सुनवाई करेगा SC

VVPAT सत्यापन के लिए याचिका, आज सुनवाई करेगा SC

सुप्रीम कोर्ट ईवीएम वोटों की गिनती की शुरुआत में मतदाता-सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) सत्यापन करने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका पर आज सुनवाई करेगा. वीवीपीएटी का सत्यापन वोटो की गिनती खत्म होने के बाद किया जाता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ' भारत के चुनाव आयोग को सूचित करें, देखते हैं कि क्या किया जा सकता है.'

रूस ने आज यूक्रेन में किया सीज फायर का एलान

रूस ने आज यूक्रेन में किया सीज फायर का एलान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन में नागरिक आबादी को निकालने के लिए आज सुबह मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की है. समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार, रूस ने- साइलेंस मोड घोषित किया है और कीव सहित कई शहरों से मानवीय गलियारे प्रदान करने के लिए तैयार है.

स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट का स्थापना दिवस

स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट का स्थापना दिवस

स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट अपनी स्थापना के नौ वर्ष पूरे करने जा रहा है. ऐसे में आज से 12 मार्च तक यहां चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

कृषि विज्ञान मेला का आयोजन

कृषि विज्ञान मेला का आयोजन

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा की ओर से नई दिल्ली में कृषि विज्ञान मेला 2022 का आयोजन 9 मार्च से किया जाएगा. इस तीन दिवसीय मेले में किसानों को स्मार्ट खेती और ड्रोन तकनीक की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा किसान यहां से उन्नत बीज की खरीद भी कर सकेंगे.

Last Updated : Mar 9, 2022, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details