मौसम : राजस्थान में आज 3 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी का यलो अलर्ट
पूर्वी राजस्थान में आज अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी भाग के संभाग जोधपुर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
विश्व आदिवासी दिवस पर आज 90 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे CM गहलोत
विश्व आदिवासी दिवस पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 90 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सरकार ने इस मौके पर संपूर्ण राज्य में अवकाश घोषित किया है. यह दिवस महामारी के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मनाया जाएगा.
9 August : आज इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर 9 अगस्त : आज मनाया जा रहा है वर्ल्ड इंडीजीनस डे
विश्व स्वदेशी आबादी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल नौ अगस्त को मनाया जाता है. इसे अंतर्राष्ट्रीय जनजातीय दिवस के रूप में भी जाना जाता है. यह दुनिया के स्वदेशी लोगों के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए मनाया जाता है. इस साल का थीम- "किसी को पीछे न छोड़ना : स्वदेशी लोग और एक नए सामाजिक अनुबंध का आह्वान" है.
यूएनएससी: आज खुली बहस की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी, ऐसा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री
UNSC की खुली बहस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की Open Debate की अध्यक्षता करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे. इसका उद्देश्य रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों पर अपनी स्थिति को मजबूत करना है.
किसानों को सौगात: पीएम किसान योजना की अगली किस्त मोदी आज करेंगे जारी
पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे. आज सुबह 12.30 बजे 9.75 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 19500 करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर की जाएगी.
CBSE : 12वीं के अंकों से असंतुष्ट छात्र आज से कर सकते हैं दावा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के अंकों से असंतुष्ट छात्रों की समस्या का चार चरणों में विभाजित प्रक्रिया के तहत समाधान किया जाएगा. छात्र आज से 12 अगस्त तक प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
दिल्ली में आज जंतर-मंतर पर चलेगी महिलाओं की किसान संसद, अविश्वास प्रस्ताव होगा पारित
जंतर मंतर पर महिलायों की संसद जंतर-मंतर पर आज महिला किसान संसद का आयोजन किया जाएगा. संसद के अंतिम दिन कॉरपोरेट भारत छोड़ो का नारा देते हुए महिला किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. आज की संसद में भाग लेने के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों की महिलाएं जंतर-मंतर पहुंचेंगीं.