राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today of 9 April 2021 , jaipur news
NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

By

Published : Apr 9, 2021, 7:03 AM IST

  • कैबिनेट सब कमेटी की बैठक आज
    कैबिनेट सब कमेटी की बैठक

कैबिनेट सब कमेटी की बैठक आज आयोजित होगी. बैठक की अध्यक्षता मंत्री बीडी कल्ला करेंगे. बैठक में मंत्री राजेंद्र यादव औश्र सुभाष गर्ग की शामिल होंगे. इस दौरान बेरोजगारों की समस्याओं के निराकरण के लिए सुझाव मांगे जाएंगे.

इन खबरों पर रहेंगी सबकी निगाहें
  • राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य आएंगे कोटा
    राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य आएंगे कोटा

कोटा में 15 वर्षीय दलित बालिका के साथ हुए गैंगरेप मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य सुभाष रामनाथ आज कोटा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीड़ित परिवार से मुलाकात के साथ ही कोटा से जुड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट भी लेंगे.

  • बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई आज
    सलमान खान की स्थानांतरण याचिका पर सुनवाई

बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान खान की ओर से काले हिरण शिकार और उससे जुड़ी तीनों अपीलों पर राजस्थान उच्च न्यायालय में सुनवाई करने के लिए दायर स्थानांतरण याचिका पर आज सुनवाई होगी. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मेहता की अदालत में याचिका पर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.

  • राजस्थान उपचुनाव : आज राजसमंद दौरे पर रहेंगे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया
    भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का दौरा

उपचुनाव में प्रचार प्रसार के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज राजसमंद दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

  • जल जीवन मिशन के वार्षिक योजना कार्यक्रम की शुरुआत
    जल जीवन मिशन

जल शक्ति मंत्रालय शुक्रवार से जल जीवन मिशन के वार्षिक योजना कार्यक्रम की राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ शुरुआत करेगा. जल शक्ति मंत्रालय के बयान के अनुसार, एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव करेंगे और इसमें विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों एवं नीति आयोग से सदस्य शामिल होंगे.

  • पीएम मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट आज करेंगे वर्चुअल समिट
    पीएम मोदी और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट करेंगे वर्चुअल समिट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नीदरलैंड के पीएम मार्क रट साथ वर्चुअल समिट करेंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों शीर्ष नेता द्विपक्षीय सहयोग पर विस्तार से चर्चा करेंगे और दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए नए तरीकों पर विचार करेंगे.

  • भारत-चीन के बीच हो सकती है कोर कमांडर लेवल की बातचीत
    कोर कमांडर लेवल की बातचीत

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की अगले दौर की वार्ता शुक्रवार को होने की संभावना है. बैठक में पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने पर जोर दिए जाने की उम्मीद है.

  • बंगाल चुनाव: अमित शाह आज भवानीपुर में करेंगे जनसंपर्क
    अमित शाह भवानीपुर में करेंगे जनसंपर्क

बंगाल विधानसभा के प्रचार में भाजपा कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में शाह शुक्रवार को फिर बंगाल आ रहे हैं. शाह ममता के गृहक्षेत्र भवानीपुर में घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.

  • आईपीएल का 14वां सीजन का आगाज आज, पहला मैच मुंबई और बेंगलुरु के बीच
    आईपीएल का 14वां सीजन का आगाज

आईपीएल के 14वें सत्र का आगाज चेन्नई में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले से होगा. मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं जबकि बेंगलुरु की कमान विराट कोहली के हाथों में है.

  • वेब सीरीज रिक्शा आज होगी रिलीज
    वेब सीरीज रिक्शा आज होगी रिलीज

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के डिजिटल प्लेटफॉर्म बॉलीफेम पर 9 अप्रैल को वेब सीरीज रिक्शा रिलीज होने जा रही है. इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर बृजेन्द्र काला, रिक्शेवाला का किरदार निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details