- किसानों का भारत बंद आज, आपातकालीन सेवाएं रहेंगी जारी
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आज भारत बंद करेंगे, लेकिन इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के इस भारत बंद को लगभग सभी विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है.
- आज ईवीएम से निकलेंगे ग्रामीण सियासत के सितारे
पंचायती राज चुनावों की तस्वीर आज साफ हो जाएगी. राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस और बीजेपी में से किसका दबदबा है, इसका मंगलवार को मतगणना के बाद खुलासा हो जाएगा.
- राजस्थान विश्वविद्यालय लॉ कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से
राजस्थान विश्वविद्यालय ने विधि महाविद्यालय में तीन साल के विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कार्यक्रम घोषित किया है. इसके अनुसार, 8 दिसम्बर से विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर है.
- भारत बंद को राजस्थान कांग्रेस का समर्थन, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
कांग्रेस पार्टी ने किसानों के भारत बंद को समर्थन दिया है. कांग्रेस के नेता सांकेतिक रूप से इस बंद में शामिल होंगे. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी समेत आला अधिकारियों के साथ बैठक की.
- पीएम मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2020 को ऑनलाइन करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2020 को ऑनलाइन संबोधित करेंगे. आईएमसी 2020 का आयोजन भारत सरकार के दूरसंचार विभाग और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) की तरफ से किया जा रहा है. इसका आयोजन 8 से 10 दिसंबर 2020 तक किया जाएगा.
- अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह आज से शुरू