राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देशभर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today, news today of rajasthan
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Aug 7, 2020, 6:59 AM IST

  • जैसलमेर में विधायकों की बाड़ेबंदी का 8वां दिन, प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर रहेगी नजर
    जैसलमेर में विधायकों की बाड़ेबंदी का 8वां दिन

राजस्थान कांग्रेस के गहलोत समर्थक विधायकों की जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में बाड़ेबंदी का 8वां दिन है. बुधवार को महिला विधायकों ने बाड़ेबंदी के बावजूद होटल सूर्यगढ़ पैलेस में ही तीज का त्यौहार मनाया था. आज भी विधायकों की गतिविधियों पर देश भर की नजरें रहेंगी.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी की चेतावनी
    राजस्थान में सक्रिय हुआ मानसून

राजस्थान में मानसून दोबार सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. आज प्रदेश के पूर्वी जिले अलवर, सीकर, झुंझुनू, करौली, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर और पश्चिमी राजस्थान के नागौर, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश के आसार हैं.

  • स्वतंत्रता दिवस पर पढ़ाए जाने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर अहम बैठक, बीडी कल्ला की अध्यक्षता में होगी बैठक
    स्वतंत्रता दिवस पर पढ़ाए जाने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर अहम बैठक

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में पढ़ाए जाने वाले राज्यपाल के अभिभाषण की तैयारियों को लेकर आज अहम बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बीडी कल्ला करेंगे.

  • जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट प्रतिबंध पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में दी गई है चुनौती
    जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट प्रतिबंध पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट प्रतिबंध पर आज सुनवाई करेगा. एक गैर सरकारी संगठन ने केंद्र सरकार पर कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया था. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई के लिए और समय मांगा था.

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन आज, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन
    राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन आज

यूजीसी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय शुक्रवार को 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों पर सम्मेलन' का आयोजन करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस से इसका उद्घाटन करेंगे.

  • रांची हाइकोर्ट में आज से शुरू होगी सुनवाई, अदालत ने मामले सूचीबद्ध किए
    रांची हाइकोर्ट में आज से शुरू होगी सुनवाई

झारखंड हाइकोर्ट में 7 अगस्त से मामलों की सुनवाई शुरू हो जाएगी. आंशिक अवकाश खत्म होने के बाद हाइकोर्ट की विभिन्न अदालतों में सुनवाई के लिए मामले सूचीबद्ध कर लिए गए हैं. सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी.

  • झारखंड में बासुकीनाथ के दरवाजे खोलने पर आज हो सकता है फैसला, एडवोकेट जनरल से ली सलाह
    बासुकीनाथ के दरवाजे खोलने पर आज हो सकता है फैसला

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर देवघर के बाबा धाम और दुमका के बासुकीनाथ धाम के दरवाजे खोलने पर सरकार आज फैसला कर सकती है. दोनों जिलों के डीसी की रिपोर्ट मिलने के बाद सीएस ने एडवोकेट जनरल से सलाह ली है.

  • मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह आज जाएंगे तरनतारन, शराब कांड के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
    मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह आज जाएंगे तरनतारन

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शुक्रवार को जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने तरनतारन जाएंगे. कैप्टन के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, डीजीपी दिनकर गुप्ता और मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल चीफ सेक्रेटरी सुरेश कुमार भी रहेंगे.

  • ईडी ने अभिनेत्री रिया को किया तलब, सुशांत से जुड़े मामले में होगी पूछताछ
    सुशांत से जुड़े मामले में ईडी करेगी रिया से पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार को मुंबई स्थित कार्यालय में तलब किया है. ईडी रिया से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ करेगी.

  • ICC बोर्ड की बैठक आज, टी-20 विश्व कप पर होगा फैसला
    ICC बोर्ड की बैठक आज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की वर्चुअल मंच पर शुक्रवार को बोर्ड की बैठक होगी. मीटिंग में अगले दो साल में होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी पर चर्चा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details