1. प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर 5 मंत्रियों का समूह आज देगा सुझाव
5 मंत्रियों का समूह आज देगा सुझाव मंत्रिपरिषद ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल देते हुए इसके लिए पांच मंत्रियों के एक समूह का गठन किया. मंत्री समूह संभावित कदमों पर विचार कर बृहस्पतिवार को अपने सुझाव देगें, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
2. सिरोही अस्पताल में खराब पड़े 42 वेंटिलेटर के मामले में सुनवाई आज
42 वेंटिलेटर के मामले में सुनवाई आज सिरोही के जिला अस्पताल में खराब पड़े 42 वेंटिलेटर के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने गहलोत सरकार को नोटिस भेजने के साथ जवाब मांगा है. हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 6 मई यानी आज होगी.
3. आज भी किराना व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें, देंगे होम डिलीवरी
व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अजमेर जिला प्रशासन और शहर के व्यापारिक संगठनों के प्रयासों से अब विभिन्न बाजारों को 2 दिन और बंद रखने का निर्णय लिया गया है. व्यापारिक संगठनों ने संक्रमण को खत्म करने के लिए स्वेच्छा से पहल कर 6 और 7 मई को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है.
4. राजस्थान में आज से 12 जिलों में मौसम का यलो अलर्ट
जयपुर में आसमान में बादल छाए रहेंगे. यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझउनू, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जयपुर सहित 12 जिलों में यलो अर्लट जारी किया है.
5. हिमाचल प्रदेश में आज से शुरू होगा कोरोना कर्फ्यू
हिमाचल प्रदेश में 6 मई की रात से 16 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं. सरकार ने हालांकि इसे लॉकडाउन नाम नहीं दिया है. सरकार ने इसे कोरोना कर्फ्यू बताया है, लेकिन पाबंदियां लॉकडाउन जैसी ही हैं.
6. लखनऊ के केजीएमयू में आज से होगी अतिरिक्त 127 बेड की व्यवस्था
लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना मरीजों के लिए लगातार बेड बढ़ाए जा रहे हैं. गुरुवार से 127 बेड और बढ़ाए जाएंगे. सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है. इससे कोरोना के गंभीर मरीजों को इलाज हासिल करने में मदद मिलेगी. अभी केजीएमयू के लिम्ब सेंटर, आईडीएच और गांधी वार्ड में कोरोना मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. 800 से ज्यादा बेडों पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं.
7. रेलवे ने आज से रद्द की कई ट्रेनें, राजस्थान-हरियाणा की गाड़ियां भी शामिल
रेलवे ने आज से रद्द की कई ट्रेनें भारतीय रेलवे ने 6, 7 और 8 मई से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. हरिद्वार, राजस्थान, जयपुर सहित बाकी कई क्षेत्रों के लिए चलने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.
8. दिल्ली में पानी की किल्लत पर आज SC में सुनवाई
दिल्ली में 6 मई से 8 मई तक पानी की कमी देखी जा सकती है. दिल्ली जल बोर्ड का कहना है, शहर में पानी की आपूर्ति 'गंभीर रूप से कम' हो सकती है. इसी पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच आज (गुरुवार) पंजाब और हरियाणा से आपूर्ति से संबंधित मामले की सुनवाई करेगा.
9. एक्टर विंदू दारा सिंह का जन्मदिन आज
विंदू दारा सिंह, टीवी के सीरियल रामायण में हनुमान को रोल करके घर घर में छा जाने वाले दारा सिंह के बेटे हैं. उनके पिता ने अपने बेटे को फिल्मों में बड़ा हीरो बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. आज विंदू दारा सिंह का जन्मदिन है.
10. क्रोएशिया दौरे से पहले गुरुवार को होगा भारतीय निशानेबाजों का टीकाकरण
भारतीय निशानेबाजों का टीकाकरण ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके भारतीय निशानेबाजों का यूरोपीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये रवाना होने से पहले आज कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 20 मई से छह जून तक चलेगी. भारतीय टीम जगरेब में ही अभ्यास करेगी. उसके बाद जुलाई में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये तोक्यो रवाना होगी.