राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - COVID 19 vaccination

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today, Rajasthan latest breaking news
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Jun 6, 2021, 7:01 AM IST

  • मांडण युद्ध का स्मृति दिवस झुंझुनू में आज मनाया जाएगा
    मांडण युद्ध का स्मृति दिवस झुंझुनू में आज मनाया जाएगा

मांडण युद्ध के वीरों को याद करते हुए झुंझुनू जिले में आज 6 जून को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस बार कोरोना काल के चलते इसे 6 जून को वर्चुअल संवाद के जरिये मांडण युद्ध के समय की राजनैतिक पृष्ठभूमि से लेकर युद्ध का वर्णन और उस युद्ध में लड़ने वाले वीरों को याद किया जाएगा.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • जम्मू-कश्मीर: इस बार भी नहीं होगी अमरनाथ यात्रा, आरती का होगा सीधा प्रसारण
    इस बार भी नहीं होगी अमरनाथ यात्रा

कोरोना के चलते इस बार भी अमरनाथ यात्रा नहीं होगी. श्रद्धालुओं के लिए आरती का सीधा प्रसारण होगा.

  • कोरोना: दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु ने रियायतों के साथ बढ़ाए लॉकडाउन
    दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु ने रियायतों के साथ बढ़ाए लॉकडाउन

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है, हालांकि लॉकडाउन में कुछ रियायतें दी गई हैं.

  • दिल्ली में 50% यात्रियों के साथ मेट्रो और ऑड-ईवन के साथ दुकानें खोलने की छूट
    दिल्ली में 50% यात्रियों के साथ मेट्रो और ऑड-ईवन के साथ दुकानें खोलने की छूट

दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन इस बार काफी रियायत दी जा रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बाजार, मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खोला जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो सोमवार से सेवाएं फिर से 50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ शुरू की जा रही हैं.

  • केरल के बाद महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, 15 जून तक दिल्ली पहुंचने की संभावना
    केरल के बाद महाराष्ट्र पहुंचा मानसून

मानसून केरल के बाद महाराष्ट्र पहुंच गया है. ऐसा अनुमान है कि 10 से 15 जून के बीच मानसून भारत के आधे से ज्यादा हिस्से को कवर कर लेगा. आज झारखंड, बिहार, बंगाल मौसम लगभग साफ रहने की संभावना है. वहीं, असम, मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.

  • इंडियन रेलवे ने दोबारा शुरू की 24 स्पेशल ट्रेनें, आज से कर सकेंगे सफर
    इंडियन रेलवे ने दोबारा शुरू की 24 स्पेशल ट्रेनें

कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होते ही भारतीय रेलवे ने कुछ और पैसेंजर ट्रेनों की सेवा बहाल करने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न रेलखंडों में संचालित की जाने वाली पूर्व में स्थगित 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है. ये ट्रेनें आज से अगले आदेश तक फिर से पटरी पर दौड़ने लगेंगी.

  • छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल करेंगे 'मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना' का शुभारंभ
    CM भूपेश बघेल करेंगे 'मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना' का शुभारंभ

आज वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम 5 जून को आयोजित होने वाला था, लेकिन मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर भारत सरकार ने 5 जून को एक दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया था.

  • सिंगर नेहा कक्कड़ आज मनाएंगी 34वां जन्मदिन
    सिंगर नेहा कक्कड़ आज मनाएंगी 34वां जन्मदिन

सिंगर नेहा कक्कड़ आज यानी 6 जून को अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं, सिंगर और परफॉर्मर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जन्मदिन के खास मौके की जानकारी देते हुए नेहा ने अपनी कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. नेहा इन तस्वीरों में बेबी पिंक कलर के ब्लेजर और पैंट में बेहद क्यूट दिख रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details