राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

By

Published : Jun 5, 2021, 7:01 AM IST

Rajasthan news today, Rajasthan latest breaking news
आज की बड़ी सुर्खियां

  • पीएम मोदी आज विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम को करेंगे संबोधित
    पीएम मोदी आज विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आज सुबह 11 बजे विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय बेहतर पर्यावरण के लिए जैव ईंधन को बढ़ावा देना है.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • विश्व पर्यावरण दिवस: केंद्र सरकार करा रही दो दिन का ऑनलाइन फिल्म महोत्सव
    केंद्र सरकार करा रही दो दिन का ऑनलाइन फिल्म महोत्सव

केंद्र सरकार का फिल्म डिवीजन इस बार पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार से दो दिन का ऑनलाइन फिल्म महोत्सव शुरू करेगा. इस बार पर्यावरण दिवस की थीम है पारिस्थितिकी बहाली.

  • कोरोना की दूसरी लहर के बाद अमित शाह के आवास पर BJP की पहली हाई लेवल मीटिंग
    कोरोना की दूसरी लहर के बाद अमित शाह के आवास पर BJP की पहली हाई लेवल मीटिंग

कोरोना की दूसरी लहर के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी की पहली हाई लेवल मीटिंग होगी.

  • निर्मला सीतारमण की पब्लिक और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के प्रमुख के साथ बैठक
    निर्मला सीतारमण की पब्लिक और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के प्रमुख के साथ बैठक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनियों के प्रमुख के साथ बैठक करेंगी. कोरोना काल में इस बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यानी और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के सेटलमेंट की प्रक्रिया को और ज्यादा तेज करने पर विचार किया जाएगा.

  • मॉरीशस के पूर्व पीएम अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर भारत में आज राजकीय शोक
    मॉरीशस के पूर्व पीएम अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर भारत में आज राजकीय शोक

मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर भारत सरकार ने शनिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है. गृह मंत्रालय की तरफ से इस बारे में शुक्रवार को घोषणा की गई है. राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.

  • आज BJP नेताओं के घर-दफ्तर के सामने कृषि कानून की प्रतियां जलाएंगे किसान
    आज BJP नेताओं के घर-दफ्तर के सामने कृषि कानून की प्रतियां जलाएंगे किसान

तीन कृषि कानूनों के लागू हुए एक साल पूरा होने पर आज किसान संगठन कानून की प्रतियां जलाएंगे. संभल जनपद में भाकियू व भाकियू असली ने तहसील, आसपास प्रमुख पार्क, घरों पर प्रतियां जलाने का निर्णय लिया है. वहीं, विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी सतर्क हो गया है.

  • दिल्ली में वैक्सीनेशन की मनमानी कीमत के खिलाफ विजय गोयल करेंगे प्रदर्शन
    दिल्ली में वैक्सीनेशन की मनमानी कीमत के खिलाफ विजय गोयल करेंगे प्रदर्शन

विजय गोयल दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीन लगाने के नाम पर हो रही लूट के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. विजय गोयल का आरोप है कि दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटल को 600 रुपये में वैक्सीन मिल रही है, लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल लोगों से 1800 रुपये, 1450 रुपये, 1200 रुपये, 1000 रुपये वसूल कर रहे हैं.

  • पर्यावरण दिवस : कोरोना ड्यूटी में शहीद हुए कार्मिकों की याद में पौधरोपण अभियान
    कोरोना ड्यूटी में शहीद हुए कार्मिकों की याद में पौधरोपण अभियान

कोरोना ड्यूटी में शहीद हुए कर्मचारियों की याद में राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ आज पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रदेश में पौधरोपण अभियान शुरू करेगा. इसके तहत 31 जुलाई तक एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

  • महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस करेगी प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन
    महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस करेगी प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन

महामारी में महंगाई की मार के खिलाफ राजस्थान युथ कांग्रेस आज सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी, कोरोना गाईडलाइन फॉलो करते हुए सभी जिलाध्यक्ष इस प्रदर्शन में शामिल होंगे.

  • विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा लॉन्च
    विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा लॉन्च

वन मंत्री सुखराम विश्नोई और प्रमुख सचिव श्रेया गुहा की पहल पर आज विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म होगा लॉन्च. यह प्लेटफॉर्म युवाओं को पर्यावरण और संरक्षण के मिशन में शामिल करने के उद्देश्य से बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details