- राजस्थान के 21 जिलों में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए वोटिंग आज
राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान शनिवार को सुबह 7:30 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. सभी चरणों के चुनाव की मतगणना मंगलवार ( 8 दिसंबर ) को जिला मुख्यालयों पर होगी.
- डिजिटल बाल मेले के जरिए बच्चों से रूबरू होंगे जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
जयपुर शहर में शनिवार को डिजिटल बाल मेले का आयोजन किया जाएगा. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत डिजिटल बाल मेला में बच्चों से रूबरू होंगे और बच्चों के सवालों का जवाब देंगे.
- निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई आज
निजी स्कूलों के फीस वसूली के मामले में आज शनिवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. निजी स्कूलों के संगठन मिलकर जहां फीस वसूलने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अभिभावकों के संगठन फीस माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
- किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान के किसान करेंगे दिल्ली कूच
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में शनिवार को राजस्थान से भी किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को काला कानून बताया है और किसानों को एकजुट होकर इनका विरोध करने की अपील की है.
- किसान आंदोलन का आज 10वां दिन
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का आज 10वां दिन है. किसानों की सरकार के साथ लगातार वार्ता जारी है, लेकिन अभी तक बात बनती नजर नहीं आ रही है. आज किसानों की सरकार के साथ 5वीं बार वार्ता प्रस्तावित है.
- राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2020 के लिए प्रवेश पत्र आज से कर सकेंगे डाउनलोड