राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - राजस्थान की बड़ी खबरें

राजस्थान और देशभर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today, headline of rajasthan
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : Aug 8, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 8:30 AM IST

  • राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिलों में हो सकती है बारिश
    राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिलों में हो सकती है बारिश

राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में आज अच्छी वर्षा होने की संभावना है. कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, अजमेर, धौलपुर, भरतपुर सहित जोधपुर तथा बाड़मेर में भी बारिश होने के आसार हैं.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • विधायक खरीद-फरोख्त मामले में संजय जैन से पूछताछ करेगी एसीबी
    विधायक खरीद-फरोख्त मामले में संजय जैन से पूछताछ करेगी एसीबी

विधायक खरीद-फरोख्त मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय जैन से एसीबी पूछताछ करेगी. संजय जैन को शुक्रवार के दिन कोर्ट में पेश करने के बाद एसीबी ने रिमांड पर लिया है.

  • इंदिरा रसोई योजना के तहत चिह्नित जगहों का मुआयना करेंगे आयुक्त, जिला प्रशासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव
    इंदिरा रसोई योजना के तहत चिह्नित जगहों का मुआयना करेंगे आयुक्त

इंदिरा रसोई योजना के तहत जगह चिह्निकरण करने के बाद शनिवार को आयुक्त मौका मुआयना करेंगे. इसके बाद प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजे जाएंगे.

  • योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे नोएडा, अस्पताल का करेंगे उद्घाटन
    योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे नोएडा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा पहुंचेंगे. सीएम योगी गौतम यहां सेक्टर 39 में बने नए कोविड​​-19 सरकारी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. पूरे नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है.

  • पीपीई किट निर्यात के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, DGFT ने बढ़ाई थी तारीख
    पीपीई किट निर्यात के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका

पीपीई किट निर्यात करने के लिए आवेदन करने का शनिवार को अंतिम दिन है. DGFT ने बीते दिनों आवेदन की तारीख 8 अगस्त तक बढ़ा दी थी. किट के निर्यात कोटे का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

  • अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल खत्म, आज से पटरी पर आएगा जांच का काम
    अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल खत्म

झारखंड सरकार के आश्वासन के बाद अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों ने हड़ताल खत्म कर दी है. अब शनिवार से रांची के सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में कोरोना संदिग्धों के नमूने लेने का काम पटरी पर आएगा. राज्य भर से 10 हजार से ज्यादा अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मी पांच अगस्त से बेमियादी हड़ताल पर थे.

  • सिदो कान्हू विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि आज, ऑनलाइन भरे जा रहे आवेदन
    सिदो कान्हू विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तिथि आज

झारखंड के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी और स्नातक परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 8 अगस्त तक भरे जा सकेंगे.

  • आज से चंडीगढ़ और आसपास का मौसम बदलने की संभावना, कुछ स्थानों पर हो सकती है बारिश
    आज से चंडीगढ़ और आसपास का मौसम बदलने की संभावना

पंजाब और हरियाणा में शनिवार से मौसम करवट ले सकता है. चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा में 8 अगस्त को एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

  • मोहन भागवत आज भोपाल पहुंचेंगे, तीन दिन तक करेंगे प्रवास
    मोहन भागवत आज भोपाल पहुंचेंगे

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को भोपाल पहुंचेंगे. यहां भागवत संगठन की विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे.

  • बाहुबली फेम भल्लाल देव आज शादी के बंधन में बंधेंगे, हल्दी की रस्म की साझा की तस्वीर
    बाहुबली फेम भल्लाल देव आज शादी के बंधन में बंधेंगे

बाहुबली फेम भल्लाल देव, अभिनेता राणा दग्गुबाती 8 अगस्त को मंगेतर मिहीका बजाज से शादी करेंगे. राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने सोशल मीडिया पर हल्दी की रस्म की तस्वीरें साझा की हैं.

Last Updated : Aug 8, 2020, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details