राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - Sheetalashtami 2021

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

latest Hindi news of Rajasthan, jaipur latest hindi news
NEWS TODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

By

Published : Apr 5, 2021, 7:01 AM IST

राजस्थान में आज से लागू होगी कोरोना की नई गाइडलाइन

कोरोना की नई गाइडलाइन

राजस्थान में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन सोमवार से लागू होगी. नई गाइडलाइन के अनुसार, कक्षा 1 से 9 तक नियमित कक्षा गतिविधियां इस अवधि के दौरान बंद रहेगी. सिनेमा हॉल्स, थिएटर, मल्टीप्लेक्स मनोरंजन पार्क और सामान स्थान बंद रखे जाएंगे. रेस्टोरेंट में रात्रिकालीन कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित की जाएगी.

दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

विधानसभा उपचुनाव 2021: कांग्रेस आज से शुरू करेगी चुनावी प्रचार

विधानसभा उपचुनाव 2021

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सोमवार से कांग्रेस प्रचार की शुरूआत करेगी. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सुजानगढ़ में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर चुके.

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री लेंगे बैठक

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री लेंगे बैठक

कोरोना काल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा अधिकारियों की बैठक लेंगे. सोमवार सुबह 11.30 बजे शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन में होगी बैठक.

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार को होगी सुनवाई

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काई लाइट प्राईवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में चल रही याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होगी. याचिकाओं के साथ ही ईडी की ओर से पेश किये गये दो प्रार्थना पत्रों पर याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं को अपना जवाब पेश करना है.

बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी की आज चार रैलियां

ममता बनर्जी की रैलियां

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी सोमवार को चार रैलियों को संबोधित करेंगी. बनर्जी की हुगली और दक्षिण-24 परगना में अलग-अलग चार रैलियों होगी.

शीतलाष्टमी आज, शीतला माता को लगेगा बासे व्यंजनों का भोग

शीतला माता को लगेगा बासे व्यंजनों का भोग

चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी सोमवार को शीतलाष्टमी मनाई जाएगी. इस दौरान शीतला माता को एक दिन पूर्व बने पकवानों का भोग लगाया जाएगा.

मुख्तार अंसारी को लेने पंजाब जाएगी बांदा पुलिस

मुख्तार अंसारी को लेने पंजाब जाएगी बांदा पुलिस

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लाने के लिए बांदा पुलिस का एक दल सोमवार को पंजाब रवाना होगा. उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार पूरी सुरक्षा के साथ अंसारी को बांदा लाया जाएगा. यह जानकारी बांदा के पुलिस महानिरीक्षक ने दी.

एफसीआई के गोदामों का आज घेराव करेंगे किसान

एफसीआई के गोदामों का आज घेराव करेंगे किसान

सोमवार को किसान फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया बचाओ दिवस मनाया जाएगा. इस दिन किसान देश भर में एफसीआई के दफ्तरों का घेराव करेंगे.

राजस्थान विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी आज बैठेंगे क्रमिक अनशन पर

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का क्रमिक अनशन

राजस्थान विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी सोमवार 5 अप्रैल से कुलपति सचिवालय के बाहर धरना देंगे और क्रमिक अनशन पर बैठेंगे. इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा 24-24 घंटे का क्रमिक अनशन किया जाएगा.

बीजापुर नक्सली हमला : राज्य पुलिस आज को केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी रिपोर्ट

बीजापुर नक्सली हमला

छत्तीसगढ़ पुलिस सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को बीजापुर मुठभेड़ की रिपोर्ट सौंपेगी. गृह मंत्रालय को भेजे जाने से पहले यह रिपोर्ट छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपी जाएगी. बता दें कि सुरक्षा बलों पर घात लगाकर किए गए नक्सली हमले में करीब 400 नक्सली शामिल थे. कम से कम 22 जवान शहीद हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details