राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 4 अक्टूबर 2021 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today
NEWS TODAY

By

Published : Oct 4, 2021, 7:01 AM IST

सीएम अशोक गहलोत आज गांधी जी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

आज की बड़ी सुर्खियां

सीएम अशोक गहलोत आज खादी बोर्ड मुख्यालय के गार्डन एरिया के मध्य स्थापित गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही गांधीजी की जीवनी पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ और अवलोकन करेंगे.

सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान: अपने विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे मंत्री

गहलोत कैबिनेट की बैठक में सरकार ने आमजन को कई नियमों में राहत देने के साथ ही प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई थी. बैठक में निर्णय किया गया था कि सभी मंत्री 4 अक्टूबर को अपने विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

राजस्थान सरकार के मंत्री

पंचायत उपचुनाव : अलवर और धौलपुर जिलों में होने वाले चुनाव की अधिसूचना होगी जारी

अलवर और धौलपुर जिलों में होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. इसके बाद इन दोनों जिलों में नामांकन भरे जा सकेंगे. दोनों जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है.

पंचायत उपचुनाव

मौसम अपडेट: राजस्थान के 3 संभागों में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो आज पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

मौसम

लखीमपुर हिंसा : BKU का आज पूरे देश में प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर चर्चा के लिए तत्काल एक पंचायत बुलाई और सोमवार को देश भर के हर जिले में विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है. यह विरोध प्रदर्शन लखीमपुर हिंसक घटना के मद्देनजर किया जाएगा. वहीं विपक्ष के कई नेताओं के भी लखीमपुर पहुंचने की संभावना है. वहीं लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है.

लखीमपुर

अखिलेश-प्रियंका आज लखीमपुर खीरी जाएंगे, किसान करेंगे देशभर में प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में सोमवार को देशभर में जिलाधिकारियों और आयुक्तों के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव व कांग्रेस महासचिव और उत्‍तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे.

प्रियंका-अखिलेश

दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू, 6 अक्टूबर तक मौका

दिल्ली विश्वविद्यालय पहले कट आफ के आधार पर दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू करने जा रहा है. पिछले साल की तरह विश्वविद्यालय ने छात्रों से कैंपस में नहीं आने के लिए कहा है. विश्वद्यालय ने एक अक्टूबर को पहले कट आफ की घोषणा की थी. अब दाखिला प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी जो छह अक्टूबर तक चलेगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय

भारत और श्रीलंका का 12 दिवसीय सैन्य अभ्यास आज से शुरू

भारत और श्रीलंका आज से 12 दिनों तक चलने वाला बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे जिसमें आतंकवाद रोधी सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 'मित्र शक्ति' अभ्यास के आठवें संस्करण का आयोजन श्रीलंका के अम्पारा स्थित कॉम्बैट ट्रेनिंग स्कूल में चार अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा.

सैन्य अभ्यास

विश्व पर्यावास दिवस 2021: जानिए इसका महत्व, इतिहास और विषय

वर्ल्ड हैबिटेट डे (विश्व पर्यावास दिवस) प्रतिवर्ष अक्टूबर के पहले सोमवार को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य मानव बस्तियों की स्थिति और पर्याप्त आश्रय के लिए सभी के बुनियादी अधिकार पर जोर देना है. साथ ही लोगों को यह याद दिलाना भी है कि वह भावी पीढ़ियों के निवास के लिए जिम्मेदार हैं. इस वर्ष यह 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा. विश्व पर्यावास दिवस को दुनिया को यह दिलाने के लिए भी मनाया जाता है कि हम सभी लोगों को अपने-अपने शहरों और कस्बों के भविष्य को लेकर उसे आकार देने की जिम्मेदारी है.

विश्व पर्यावास दिवस

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल-2021 में आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का 50वां मैच खेला जाना है. ये दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपना स्थान बना चुकी हैं, लेकिन अब दोनों के बीच टॉप पायदान की जंग है. चेन्नई और दिल्ली ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीमें 9-9 मैच जीत चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details