1. आज से अजमेर के किराना व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें, देंगे होम डिलीवरी
अजमेर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर के किराना व्यापारी भी चिंतित हैं. गाइडलाइन के अनुसार किराना व्यापारियों को निर्धारित समय तक दुकानें खोलने की अनुमति है. ऐसे में दुकानों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए किराना व्यापारियों ने 4 और 5 मई को दुकानें बंद रखने का स्वैच्छिक निर्णय लिया है. इस दौरान दुकानदार होम डिलीवरी देंगे.
2. राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना
आज जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है. इसके बाद 5 मई को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली और सीकर जिले में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, वज्रपात और धूल भरी आंधी चल सकती है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
3. बोरिस जानसन के साथ आज वर्चुअल चर्चा करेंगे पीएम मोदी
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के साथ मंगलवार को पीएम मोदी वर्चुअल समिट करेंगे. इस दौरान वे द्विपक्षीय रिश्तों का आधार मजबूत करने के लिए 10 वर्षीय रोडमैप की घोषणा करेंगे.
4. बिहार में लॉकडाउन पर फैसला आज
मंगलवार को एक बार फिर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग बुलाई गई है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद सरकार बिहार में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला ले सकती है.
5. आज से दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर नड्डा
बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार मई से दो दिनों के लिए पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे. नड्डा हिंसा पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.