सरदार पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि
आज देश के पहले केंद्रीय गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है. वहीं देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. देश भर में आज कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
सरदार पटेल जयंती के मौके पर 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर वे आज सरदार वल्लभ भाई पटेल को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में संबोधित करेंगे.
राजस्थान में आज से शुरू होगा 15वीं विधानसभा का 5वां सत्र
राजस्थान के 15 वीं विधानसभा का पांचवां सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सरकार के लिहाज से पांचवां सत्र खासा महत्वपूर्ण है. कृषि कानूनों के खिलाफ इस सत्र के दौरान सरकार सदन में कानून ला सकती है. साथ ही किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए राजस्थान सरकार दीवानी प्रक्रिया संहिता 1960 में परिवर्तन किया जाएगा. वहीं अब मास्क की अनिवार्यता को लेकर भी विधानसभा सत्र में कानून लाया जा सकता है.
गुर्जर आरक्षण आंदोलन: 41 सदस्यीय प्रतिनधि मंडल आज सरकार से करेगा वार्ता
प्रदेश में एक गुर्जर आरक्षण को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने 1 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी दी है. इस बीच गहलोत ने गुर्जर समाज के दूसरे धड़े को वार्ता के बुला लिया है. 41 लोगों का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार देर रात तक जयपुर पहुंचेगा. सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल सब कमेटी के साथ इस गुट की वार्ता होगी.
एनएसयूआई की प्रदेश स्तरीय बैठक आज
जयपुर में आज एनएसयूआई का प्रदेश स्तरीय बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह इस मीटिंग की आगवानी करेगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. मीटिंग के दौरान संगठन में फेर बदल को लेकर चर्चाएं होंगी.