राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 31 मई 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : May 31, 2022, 7:04 AM IST

राज्यसभा चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन

राज्यसभा चुनाव में नामांकन का अंतिम दिन

राजस्थान की 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. आज नामांकन का अंतिम दिन है. भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. राज्यसभा की कुल 57 सीटों पर नामांकन का आज आखिरी दिन है.

घनश्याम तिवाड़ी आज दाखिल करेंगे नामांकन

घनश्याम तिवाड़ी आज दाखिल करेंगे नामांकन

भाजपा राज्यसभा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा ने सुबह 10 बजे विधायकों को राजस्थान विधानसभा बुलाया है. तिवाड़ी आज 11.15 बजे शुभ मुहूर्त पर नामांकन दाखिल करेंगे. भाजपा प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी आज जयपुर आएंगे.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का जयपुर दौरा

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का जयपुर दौरा

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. वे आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. ओवैसी के स्वागत के लिए समर्थकों ने विशेष इंतजाम किए हैं.

मुख्य सचिव लेंगी बैठक

मुख्य सचिव लेंगी बैठक

केंद्र सरकार की भारतमाला और जल जीवन प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव आज अहम बैठक करेंगी. योजनाओं में आ रही अड़चनों को लेकर समीक्षा की जाएगी. आज 3:30 बजे यह बैठक होगी.

वर्ल्ड नो टोबैको डे: राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

वर्ल्ड नो टोबैको डे: राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

वर्ल्ड नो टोबैको डे पर आज चिकित्सा विभाग की ओर से 31 मई को राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कार्यक्रम में भाग लेंगे. तंबाकू सेवन नहीं करने को लेकर बड़ी संख्या में लोग शपथ लेंगे. इस शपथ समारोह में प्रदेश के पंचायत स्तर राजस्थान सरकार के सभी विभाग से लेकर स्कूल के बच्चे और आम नागरिक शामिल होंगे.

मौसम अपडेट: राजस्थान में मौसम रहेगा शुष्क

वर्ल्ड नो टोबैको डे: राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

मौसम विभाग ने आज कोई चेतावनी जारी नहीं की है. विभाग के अनुसार आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही बीकानेर और जोधपुर संभागों में 30-40 किमी अपेक्षाकृत तेज सतही धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है.

आज सरकार जारी करेगी GDP के आंकड़े

आज शिमला पहुंचेंगे मोदी

सरकार आज सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) के आंकड़े जारी करेगी। रूस-यूक्रेन युद्ध और साथ ही कमोडिटी की कीमतों में तेजी से महंगाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की वजह से जीडीपी के पहले के सभी अनुमान घटा दिए गए हैं।

आज शिमला पहुंचेंगे मोदी

आज सरकार जारी करेगी GDP के आंकड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के का जश्न शिमला में मनाएंगे. यहीं से वो राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में ऐतिहासिक रिज मैदान से देशवासियों को संबोधित करेंगे. केंद्र के आठ मंत्रालयों की 16 योजनाओं के तहत देश के हर जिले से चयनित लाभार्थियों से भी पीएम मोदी आधा घंटा वर्चुअल संवाद करेंगे.

जगन्नाथ मंदिर में अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

जगन्नाथ मंदिर में अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

ओडिशा के श्री जगन्नाथ मंदिर में कथित रूप से अवैध उत्खनन और निर्माण कार्य के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. श्री जगन्नाथ मंदिर में ओडिशा सरकार उत्खनन और निर्माण कार्य करवा रही है. इसे लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.

Sidhu Moose Wala: आज पैतृक गांव मूसा में होगा अंतिम संस्कार

Sidhu Moose Wala: आज पैतृक गांव मूसा में होगा अंतिम संस्कार

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) का आज अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में होगा. सोमवार को डॉक्टर के पैनलों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने पाया कि सिद्धू मूसेवाला को 19 इंजरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details