- कैदियों में सुधार पर आधारित फिल्म 'रोड टू रिफॉर्म' को CM गहलोत आज करेंगे रिलीज
राजस्थान में कैदियों में सुधार पर आधारित फिल्म 'रोड टू रिफॉर्म' को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को रिलीज करेंगे. कैदियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने के लिए महानिदेशक कारागार राजीव दासोत की ओर से रचित अवधारणा थीम पर आधारित मुंबई के मशहूर फिल्म निर्देशक संजीव शर्मा ने लगभग एक घंटे की फीचर फिल्म 'रोड टू रिफॉर्म' का निर्माण किया है.
- राजस्थान हाईकोर्ट में आज से 27 जून तक ग्रीष्मावकाश
राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ और जयपुर पीठ में सोमवार यानि 31 मई से लेकर 27 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा. छुटि्टयों के बाद हाईकोर्ट 28 जून से पुन: शुरू होगा, लेकिन हाईकोर्ट में ग्रीष्मावकाश के दौरान भी अत्यधिक जरूरी केसों की सुनवाई वीसी के जरिए अवकाशकालीन बेंच करेगी.
- मौसम समाचार : राजस्थान को आज से मिलेगी नौतपा से राहत
मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों के अंतर्गत हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. जिससे आमजन को नौतपा से राहत मिल सकती है.
- सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगेगी या नहीं? दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगी फैसला
कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे नए संसद भवन व कुछ अन्य इमारतें जिसे सेंट्रल विस्टा परियोजना भी कहा जा रहा है, आलोचकों के निशाने पर है. आलोचकों के निशाने पर होने के अलावा इस संबंध में अदालतों में भी याचिका दायर की गई है. अब दिल्ली उच्च न्यायालय सोमवार को फैसला करेगा कि वर्तमान में जारी कोविड महामारी के दौरान सेंट्रल विस्टा परियोजना के काम को जारी रखने की अनुमति दी जाए या नहीं.
- आज जारी होगा जनवरी-मार्च तिमाही का जीडीपी आंकड़ा
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) देश की आर्थिक वृद्धि के आधिकारिक आंकड़े 31 मई को जारी करेगा. इस दिन वह जनवरी-मार्च तिमाही की ग्रोथ रेट के अनुमान और वित्त वर्ष 2020-21 के अस्थाई वार्षिक आंकड़े जारी करेगा.
- विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज
तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष 31 मई को 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष का थीम 'छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध' है. तंबाकू की लत सभी मादक द्रव्यों में सबसे अधिक प्रचलित और घातक है.
- पंजाब कांग्रेस में घमासानः तीन सदस्यीय कमेटी को आज फीडबैक देंगे विधायक
पंजाब कांग्रेस में चल रही खींचतान को खत्म करने के लिए बनाई गई तीन सदस्यों वाली केंद्रीय कमेटी सक्रिय हो गई है. इसमें यह तय किया गया कि सोमवार से सभी विधायकों को एक-एक कर बुलाया जाएगा, ताकि उनकी फीडबैक ली जा सके. सभी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा.
- यूपीः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष आज लखनऊ में होंगे, संगठन में फेरबदल की आहट
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है. दरअसल, आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष लखनऊ आएंगे. प्रदेश बीजेपी के मुताबिक, बीएल संतोष ,पार्टी स्तर पर कोरोना मामले की समीक्षा करेंगे. उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह भी लखनऊ पहुंचेंगे. साथ ही सह प्रभारी संजीव चौरसिया भी लखनऊ में मौजूद रहेंगे. सोमवार से बीजेपी की कई बैठकें होनी हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष - दिल्ली में आज से अनलॉक की तैयारी शुरू, इंडस्ट्रियल एरिया को दो तरह से मिलेगी रियायत
दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी. आज से दो तरह की छूट मिलेगी. पहली ये कि इंडस्ट्रियल एरिया में चार दीवार या कैंपस में मैनुफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट चलाने की इजाजत होगी. वहीं, दूसरी वर्क साइट्स के भीतर कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी हो सकेगी.