- राजस्थान के 90 निकायों में मतगणना आज
राजस्थान में 20 जिलों की 90 निकायों में 28 जनवरी को मतदान संपन्न हुआ. आज सभी 90 निकायों में मतगणना होगा. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी जीत का दावा कर रही है.
- प्रदेश भर में आज से शुरू होगा नेशनल इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम
चिकित्सा विभाग की ओर से आज से प्रदेश भर में इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत प्रदेश भर में 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी. इस दौरान प्रदेश भर में एक करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
- भाजपा आज आमेर में मोदी क्लिनिक का आयोजन करेगी
आज आमेर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम के साथ भाजपा की ओर से 'मोदी क्लिनिक' के नाम से निःशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा. राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं एवं बेटियों के लिए 'मोदी क्लिनिक' निःशुल्क चिकित्सकीय जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसकी शुरूआत आज आमेर विधानसभा क्षेत्र से होगी.
- पीएम मोदी आज 'प्रबुद्ध भारत' के 125वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रामकृष्ण मिशन की मासिक पत्रिका 'प्रबुद्ध भारत' के 125वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी दी है. 'प्रबुद्ध भारत' पत्रिका भारत के प्राचीन आध्यात्मिक ज्ञान के संदेश को प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम रही है. प्रधानमंत्री आज लगभग 3.15 बजे समारोह को संबोधित करेंगे. समारोह का आयोजन मायावटी स्थित अद्वैत आश्रम कर रहा है.
- पीएम मोदी आज रेडियो पर 'मन की बात' करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों के साथ संवाद करेंगे. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम ऐसे वक्त में हो रहा है. जब राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन गर्म है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों समेत अन्य मसलों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खोल रखा है. इस बीच पीएम मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
- राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने नेताओं की बुलाई बैठक