- साल 2020 का आखिरी दिन आज, जश्न पर रहेगी पाबंदी
साल 2020 का आज आखिरी दिन है. कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश सरकार ने न्यू ईयर के जश्न पर रोक लगा दी है. हालांकि, आज रात होटल और रेस्तरां संचालक पहले से ठहरे अतिथियों की मेजबानी कर सकेंगे. अन्य अतिथियों को होटलों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों का आज होगा ऐलान
अगले साल होने वाली सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें आज घोषित की जाएगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शाम 6 बजे बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को इस संबंध आधिकारिक ऐलान किया था.
- आज राजकोट में एम्स की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से गुजरात राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के परिसर की आधारशिला रखेंगे. इस परिसर का निर्माण राजकोट शहर के बाहरी इलाके में खंडेरी गांव के नजदीक 201 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में 1195 करोड़ रुपये की लागत से होगा.
- जयपुर के एआईएस रेजीडेंसी स्कीम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज
जयपुर के प्रतापनगर में प्रस्तावित ऑल इंडिया सर्विसेज रेजिडेंसी एआईएस स्कीम में आवेदन की आज आखिरी तारीख है. बता दें कि आवासन मंडल ने स्पष्ट रुप से कहा था कि 31 दिसंबर तक किए गए आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. अब तक इस योजना में 150 अधिकारियों ने पंजीकरण करवाया है. इस योजना में 192 बहुमंजिला फ्लैट बनाए जाएंगे.
- आज से हो रही पौष माह की शुरुआत
आज से पौष माह की शुरुआत की हो रही है. पहले दिन भगवान को पौषबड़े का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को दोना, प्रसादी और पंगत प्रसादी दी जाती है. लेकिन, इस बार कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान में बड़े आयोजनों को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. हालांकि, कोविड गाइडलाइंस के तहत प्रसादी वितरण पर रोक जारी है.
- केरल विधानसभा में कृषि कानूनों पर आज होगी चर्चा