राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास आज
राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास आज होगा. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. बता दें, 1300 करोड़ रुपए की लागत से सिरोही, दौसा, बांसवाड़ा और हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ जयपुर कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ जयपुर कांग्रेस आज प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकालेगी.
लश्कर तैयबा के आतंकी के खिलाफ आज कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला
अयोध्या में विवादास्पद ढांचे को गिराए जाने की बरसी 6 दिसंबर 1993 को देश के पांच स्थानों पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा और उसके साथी शमशुद्दीन एवं इरफान को 24 सितंबर को अजमेर की टाडा अदालत में पेश किया गया था. टुंडा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था. पेशी के दौरान मामले में चार्ज पर बहस हुई. आज मामले में कोर्ट अपना निर्णय सुनाएगाी.
BVG वायरल वीडियो मामला : राजाराम की जमानत पर आज होगी सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट ने बीवीजी कंपनी (BVG Viral Video Case) के नगर निगम पर बकाया 276 करोड़ रुपये के भुगतान के बदले 20 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने से जुड़े मामले में आरोपी राजाराम गुर्जर की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी थी. अदालत जमानत याचिका पर अब आज सुनवाई करेगी.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 29 जिलों में आज येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 29 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने अजमेर, टोंक, करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, सिरोही, उदयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, नागौर, पाली और जोधपुर जिलों में बारिश और कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.