By Election 2021: राजस्थान समेत 14 राज्यों की 30 विधानसभाओं पर उपचुनाव आज
By Election 2021: राजस्थान समेत 14 राज्यों की 30 विधानसभाओं पर उपचुनाव आज राजस्थान विधानसभा की दो सीटों समेत देश के 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों और लोकसभा की तीन सीटों पर आज उपचुनाव होंगे. प्रदेश में वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों के लिए मत पड़ेंगे, राजस्थान के अलावा बिहार की दो, हरियाणा की एक, हिमाचल प्रदेश में तीन, मध्य प्रदेश की दो, तेलंगाना की एक, आंध्र प्रदेश की एक, कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में एक, प. बंगाल में चार, असम की पांच, मेघालय में तीन, नागालैंड में एक, मिजोरम में एक सीट शामिल है, लोकसभा के लिए दादरा एवं नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश की मंडी और मध्य प्रदेश की खंडवा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें अलवर और धौलपुर में जिला प्रमुख पद का चुनाव आज
अलवर और धौलपुर में जिला प्रमुख पद का चुनाव आज अलवर और धौलपुर में आज जिला प्रमुख पद का चुनाव होगा. बता दें, जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिली है. वहीं, भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपने जीतने वाले प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की है.
उपेन यादव आज महेश जोशी के घर शुरू करेंगे आमरण अनशन
उपेन यादव आज महेश जोशी के घर शुरू करेंगे आमरण अनशन जयपुर में शहीद स्मारक पर महापड़ाव डालकर बैठे बेरोजगारों की सरकार से वार्ता विफल हो गई है. वार्ता में सहमति नहीं बनने के बाद उपेन यादव आज मुख्य सचेतक महेश जोशी के घर आमरण अनशन पर बैठेंगे.
JoSAA काउंसलिंग 2021, अभ्यर्थी आज तक कर सकेंगे रिपोर्टिंग
JoSAA काउंसलिंग 2021, अभ्यर्थी आज तक कर सकेंगे रिपोर्टिंग JoSAA काउंसलिंग 2021 में 12वीं बोर्ड की मार्कशीट ही स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी का प्रूफ मानी जाएगी. 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी रिपोर्टिंग कर सकेंगे.
Triple IT Kota: दीक्षांत समारोह आज
Triple IT Kota: दीक्षांत समारोह आज भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कोटा का आज पहला दीक्षांत समारोह होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. राजस्थान सरकार में मंत्री बीडी कल्ला विशिष्ट अतिथि और मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी समारोह में शिरकत करेंगे.
PM Modi In Rome: आज करेंगे पोप फ्रांसिस से मुलाकात
PM Modi In Rome: आज करेंगे पोप फ्रांसिस से मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप की 5 दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वो आज 30 अक्टूबर 2021 को ईसाई धर्म के कैथोलिक पंथ के सर्वोच्च गुरु पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे. केरल कैथोलिक बिशप परिषद (केसीबीसी) के अध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज एलेचेरी ने यहां जारी बयान में बताया कि उन्हें आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि परम पावन पोप फ्रांसिस और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात शनिवार (30 अक्टूबर) को होगी.कार्डिनल ने इसे ऐतिहासिक मुलाकात करार देते हुए कहा, 'इससे हमारे देश, वेटिकन और कैथोलिक चर्च के बीच रिश्तों को और ऊर्जा और गर्माहट मिलेगी.
अमित शाह का उत्तराखंड दौरा आज, करेंगे इस योजना का शुभारंभ
अमित शाह का उत्तराखंड दौरा आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, गृह मंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारियां कर ली है.
UP: अमरोहा में महापंचायत आज, जुटेंगे हजारों किसान
UP: अमरोहा में महापंचायत आज, जुटेंगे हजारों किसान यूपी के अमरोहा में आज किसान महापंचायत होगी. जिसमें भाकियू नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. इसका आयोजन भाकियू टिकैत गुट ही कर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें हजारों की संख्या में किसान भाग लेंगे.
आज बंद होंगे भगवान तुंगनाथ जी के कपाट
आज बंद होंगे भगवान तुंगनाथ जी के कपाट पंच केदारों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित हो गई हैं. द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर भगवान के कपाट शीतकाल हेतु 22 नवंबर को बंद होंगे. तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु आज बंद कर दिए जाएंगे.
एशिया कप में आज होगा भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच मुकाबला
एशिया कप में आज होगा भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच मुकाबला एएफसी अंडर-23 एशियाई कप में आज भारत और किर्गिज गणराज्य के बीच फुटबॉल का मुकाबला होने वाला है. इसे लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ क्वालीफायर में एक गलती के कारण हमें मैच हारना पड़ा, जिसके कारण एक अंक का नुकसान हुआ.