- भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी का निधन, आज पार्थिव देह पहुंचेगी पैतृक निवास
बीजेपी की वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और राजसमंद से मौजूदा विधायक किरण माहेश्वरी कोरोना से जंग में हार गईं. रविवार देर रात गुडगांव के मेदांता अस्पताल में माहेश्वरी ने अंतिम सांस ली. किरण माहेश्वरी के निधन के बाद उनका शव आज दोपहर तक उनके पैतृक निवास पर पहुंच सकता है.
- पीएम नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी दौरा, कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पहली बार देव दीपावली में भाग लेंगे. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 50 किलोमीटर का रास्ता हवाई मार्ग से और 40 किलोमीटर सड़क मार्ग से तय करेंगे. पीएम पिछली बार फरवरी में वाराणसी आए थे. लॉकडाउन के बाद से वे पहली बार वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का वाराणसी का यह 23वां दौरा है.
- भारत के उपराष्ट्रपति की अध्यक्षता में एससीओ की बैठक, पाक होगा शामिल
भारत पहली बार शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्यों के सरकारों के प्रमुखों की बैठक की अगुवाई करने जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे. अगर सामान्य माहौल होता तो यह बैठक नई दिल्ली में होती और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसमें अपने देश की अगुवाई करते, लेकिन इस बार वर्चुअल बैठक है और पाकिस्तान की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा.
- PM मोदी कोरोना वैक्सीन बनाने में लगी तीन टीम से आज करेंगे बात, ये होंगे शामिल
कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके विकसित करने में लगीं तीन टीमों के साथ सोमवार यानी 30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे. प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डीज की टीम से कोविड-19 के टीके को विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी लेंगे.
- Chandra Grahan 2020: आज दिखेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण
साल 2020 का अंतिम चंद्र ग्रहण 30 नवंबर को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण कई मामलों में विशेष होगा. देश भर में इस दिन कार्तिक पूर्णिमा का भी पर्व मनाया जाएगा. इसलिए इस दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
- सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव की जयंती आज