- शहीद दिवस के रूप में मनाई जाएगी महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि NEWS TODAY
महात्मा की 73वीं पुण्यतिथि आज सारे देश में शहीद दिवस के रूप में मनाई जाएगी. आज के ही रोज साल 1948 में नाथूराम गोड़से ने बापू की हत्या कर दी थी.
- आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ आज
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नवीन चरण का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत करीब 1.10 करोड़ परिवारों को निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी.
- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा आज रहेंगे उदयपुर में दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज उदयपुर में दौरे पर रहेंगे. अध्यक्ष बनने के बाद गोविंद डोटासरा पहली बार प्रदेश में दौरे पर निकले हैं.
- बलिदान दिवस आज, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर रखी गई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा रखी गई है. सुबह 10.30 बजे पीसीसी पर कांग्रेस कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.
- राजस्थान का लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद, आज लाया जाएगा पार्थिव देह
राजस्थान का लाल निखिल जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र के गांव सैदपुर के लाल निखिल दायमा पुत्र मनोज दायमा जम्मू-कश्मीर की उरी सेक्टर में बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए. शहीद का पार्थिव शरीर आज दिल्ली पहुंचेगा. दिल्ली से उसे सैदपुर लाया जाएगा, जहां राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आज