राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - covid-19 vaccination

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today, Rajasthan latest breaking news
आज की बड़ी सुर्खियां

By

Published : May 3, 2021, 7:00 AM IST

  • प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू
    प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू

आज से प्रदेश में लागू हो रहे रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जोधपुर में पुलिस की शख्ती देखने को मिलेगी. सरकार के निर्देश पर पुलिस आज 12:00 बजे के बाद बिना कारण बाहर घूमने वाले व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन में भेजेगी. जहां उनकी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें वापस घर भेजा जाएगा.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • आज से 17 मई तक खेल मैदान और सार्वजनिक उद्यान बंद
    आज से 17 मई तक खेल मैदान और सार्वजनिक उद्यान बंद

राजधानी जयपुर में आज से सभी खेल मैदान और सार्वजनिक उद्यानों को 17 मई तक बंद कर दिया गया है. इन आदेशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने आदेश जारी किया है.

  • अजमेर में आज से 5 मई तक व्यापारी रखेंगे स्वैच्छिक बंद
    5 मई तक व्यापारी रखेंगे स्वैच्छिक बंद

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अजमेर के केसरगंज और पड़ाव के व्यापारिक एसोसिएशन ने आज से 5 मई तक स्वैच्छिक बंद रखेंगे. जिला प्रशासन और व्यापारिक संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. व्यापारी इन तीन दिनों में सिर्फ होम डिलीवरी करेंगे.

  • अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस
    अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) प्रत्येक वर्ष 3 मई को मनाया जाता है. वर्ष 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के 'जन सूचना विभाग' ने मिलकर इसे मनाने का निर्णय किया था. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी 3 मई को 'अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस' की घोषणा की थी.

  • भारतीय परंपरा में यज्ञ के महत्व' पर ऑनलाइन वेबिनार
    भारतीय परंपरा में यज्ञ के महत्व पर ऑनलाइन वेबिनार

3 मई को सुबह 9 बजे 'भारतीय परंपरा में यज्ञ के महत्व' पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय आपदा कोविड-19 से मुक्ति के लिए आर्य समाज ने निर्णय लिया है कि 3 मई को विश्व यज्ञ दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसमें विश्व के 35 देश सहभागी होने जा रहे हैं.

  • दिल्ली में आज से 18+ वैक्सीनेशन अभियान शुरू
    दिल्ली में आज से 18+ वैक्सीनेशन अभियान शुरू

दिल्ली में आज से 18+ को वैक्शीन दिल्ली में सोमवार 3 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा. दिल्ली को इसके लिए 4.5 लाख वैक्सीन मिलीं हैं.

  • हरियाणा में आज से 7 मई से तक टोटल लॉकडाउन
    हरियाणा में आज से 7 मई से तक टोटल लॉकडाउन

हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 3 मई से 7 दिन का फुल लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी राज्य सरकार के मंत्री अनिल विज ने ट्विटर के जरिए दी है.

  • उत्तर भारत में आज बारिश और आंधी का अनुमान
    उत्तर भारत में आज बारिश और आंधी का अनुमान

पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

  • अरुणा ईरानी का जन्मदिन आज
    अरुणा ईरानी का जन्मदिन आज

बॉलीवुड ऐक्‍ट्रेस अरुणा ईरानी का आज जन्‍मदिन हैं. उनका जन्म 18 अगस्त 1946 को मुम्बई, भारत में हुआ था अरुणा ईरानी ने ज्यादातर सहायक भूमिका या चरित्र भूमिकाओं में हिन्दी, कन्नड़, मराठी और गुजराती सिनेमा में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है.

  • IPL 2021 : कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चेलेंजर्स बैंगलौर
    कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चेलेंजर्स बैंगलौर

आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का 30वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडीयम में शाम 7 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रोयर चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. अंत कालिका में KKR 7वें पायदान पर है जबकि RCB तीसरे पायदान पर काबिज है. दोनों टीमें अब तक 7-7 मैच खेल चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details