- यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल आज कोटा में करेंगे दौरा
प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल आज से 5 जुलाई तक कोटा में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. शनिवार के दिन अदालत चौराहा, एमबीएस अस्पताल ओपीडी, जेके लोन अस्पताल ओपीडी सहित कई जगहों का दौरा करेंगे.
- वीर चक्र से सम्मानित सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल एनडी माथुर के घर पहुंचेगी विजय मशाल
पाकिस्तान पर भारत की जीत के 50 साल पूरे होने पर मनाए जा रहे स्वर्णिम विजय वर्ष के तहत विजय मशाल आज अजमेर के वैशाली नगर स्थित साकेत कॉलोनी निवासी वीर चक्र से सम्मानित रिटायर्ड लेफ्निेंट कर्नल नंद दुलारे माथुर के घर लाई जाएगी. सैन्य अधिकारी विजय मशाल लेफ्निेंट कर्नल एनडी माथुर के हाथों में सौंप कर उन्हें सम्मानित करेंगे.
- लालकिले हिंसा मामला : लखबीर सिंह लक्खा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज
लाल किला हिंसा मामले में आरोपी लखबीर सिंह लक्खा की अग्रिम जमानत याचिका पर आज तीस हजारी कोर्ट सुनवाई कर सकती है. पिछले हफ्ते लक्खा को गिरफ्तारी से 3 जुलाई तक अंतरिम राहत दी थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीनियर अधिवक्ता रमेश गुप्ता ने कहा कि लक्खा की लाल किले पर भड़की हिंसा में कोई भूमिका नहीं थी.
- तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा के बाद कांग्रेस में हलचल तेज. आज कांग्रेस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस.
- उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर आज बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक