- मुख्य सचिव करेंगे नीति आयोग की टीम के साथ बैठक, वैक्सीनेशन पर होगी चर्चा
राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य, आज नीति आयोग की टीम के साथ बैठक करेंगे. जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी.
- केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान में 2 घंटे चक्काजाम
राजस्थान में 2 घंटे चक्काजाम
केंद्रीय कृषि कानून को लेकर चल राजस्थान के किसान संघर्ष समन्वय समिति ने गुरुवार को प्रदेश में तहसील और जिला स्तर पर 2 घंटे का चक्का जाम करने का ऐलान किया है. यह चक्का जाम दोपहर 12 से 2 के बीच में अलग-अलग स्थानों पर होगा.
- कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन आज
कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन आज
राजस्थान में किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस सेवा दल कृषि कानून के विरोध में करेगा प्रदर्शन.
- किसान आंदोलन का 8वां दिन, केंद्र सरकार के साथ फिर होगी वार्ता
केंद्र सरकार के साथ फिर होगी वार्ता
किसान आंदोलन का आठवें दिन किसान और केंद्र सरकार के बीच तीसरी बैठक आज होगी. 13 नवंबर को पहली और 1 दिसंबर को दूसरी बैठक हुई थी, लेकिन अब तक समस्याओं का हल नहीं निकला है.
- पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और अमित शाह से करेंगे मुलाकात
अमित शाह से मिलेंगे अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गृह मंत्री अमित शाह से आज मुलाकात करेंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों के आंदोलन और धरना प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री से बातचीत करेंगे. साथ ही किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आग्रह करेंगे.
- राज्यसभा सदस्य धीरज साहू मामले में सुनवाई
धीरज साहू मामले में सुनवाई
राज्यसभा सदस्य धीरज साहू मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. सीमेंट कारोबारी प्रदीप कुमार सोंथालिया ने धीरज साहू के चुनाव को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. उन्होंने विधायक अमित महतो के वोट पर सवाल उठाए हैं.
- विद्यालयों को सीएम हेमंत देंगे पुरस्कार
विद्यालयों को सीएम हेमंत देंगे पुरस्कार
पूर्वी सिंहभूम जिले के 25 विद्यालयों को अलग-अलग श्रेणियों में मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिलेगा. रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन आज इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सम्मानित करेंगे.
- सीएम हेमंत करेंगे लर्नेटिक एप लॉन्च
सीएम हेमंत करेंगे लर्नेटिक एप लॉन्च
झारखंड में मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए लर्नेटिक एप तैयार किया गया है, जिसे सीएम हेमंत आज लॉन्च करेंगे. लर्नेटिक एप पर ऑडियो-वीडियो क्लास, मॉडल प्रश्नपत्र और उत्तर, ई-बुक समेत कई सुविधाएं विद्यार्थियों को घर बैठे उपलब्ध होंगी.
- पूर्व विधायक का अंतिम संस्कार आज
विधायक का अंतिम संस्कार आज
धनबाद के पूर्व विधायक राजकिशोर महतो का आज अंतिम संस्कार होगा. धनबाद के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. कई नेताओं ने शोक व्यक्त की है.
- भोपाल गैस त्रासदी की बरसी आज, सभी सरकारी दफ्तर रहेंग बंद
सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
भोपाल गैस त्रासदी की याद में आज मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. 3 दिसंबर 1984 को भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कीटनाशक संयंत्र से जहरीली गैस का हुआ रिसाव हुआ था. जिसमें कई हजार लोगों की मौत हुई थी.