- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज कांग्रेस सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जयपुर में प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री गहलोत के साथ मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे.
- 10वीं बोर्ड की स्थगित परीक्षाओं का आयोजन आज से 10वीं बोर्ड की स्थगित परीक्षाओं का आयोजन आज से
आज से प्रदेश भर में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की स्थगित परीक्षाओं का आयोजन होगा. सोमवार के दिन सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर आयोजित होगा. 10वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के लिए दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
- भाजपा के जनसंपर्क अभियान का दूसरा दिन आज भाजपा के जनसंपर्क अभियान का दूसरा दिन आज
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने रविवार को विशेष जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया था. सोमवार को अभियान के दूसरे दिन मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर सभी जिलों में जनता के बीच मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा.
- जयपुर एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक स्कैन बेल्ट की शुरूआत आज से जयपुर एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक स्कैन बेल्ट की शुरूआत आज से
जयपुर स्थित सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज से इन लाइन बैगेज स्केन को लेकर नई शुरूआत की जाएगी. अब इन लाइन बैगेज की स्कैनिंग ऑटोमेटिक स्कैन बेल्ट के जरिए होगी. जिसका शुभारंभ एयरपोर्ट निदेशक जेएस बलहारा करेंगे. बैगेज स्कैन करने के लिए एयरपोर्ट टर्मिनल के बेसमेंट में अत्याधुनिक एक्सरे मशीन लगाई गई है.
- गुर्जर संघर्ष समिति की सरकार के साथ दूसरे दौर की वार्ता आज गुर्जर संघर्ष समिति की सरकार के साथ दूसरे दौर की वार्ता आज
गुर्जर आरक्षण के मुद्दे पर संघर्ष समिति की सरकार के साथ आज दूसरे दौर की वार्ता शासन सचिवालय में होगी. वार्ता में 18 जनवरी को हुए समझौते के स्टेटस पर चर्चा की जाएगी. इससे पहले 26 जून को हुई वार्ता में कुछ बिंदुओं पर सहमति नहीं बन पाई थी.
- कोविड-19 की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस आज की बड़ी सुर्खियां