राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 29 जून 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Jun 29, 2022, 7:01 AM IST

उदयपुर पहुंचेगी एनआईए की टीम

उदयपुर पहुंचेगी एनआईए की टीम

उदयपुर हत्याकांड मामले की जांच के लिए आज एनआईए की 7 से 10 सदस्ययी टीम उदयपुर पहुंचेगी. टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी शामिल हैं. टीम आज सुबह वारदात स्थल का मुआयना करेगी. इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए दोनों हत्यारों से भी एनआईए टीम पूछताछ करेगी.

उदयपुर हत्याकांड: भीलवाड़ा में होगा प्रदर्शन

उदयपुर हत्याकांड: भीलवाड़ा में होगा प्रदर्शन

नृशंस हत्या के विरोध में आज भीलवाड़ा में प्रदर्शन होगा. हिंदू संगठन हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.10.15 बजे सूचना केंद्र चौराहे से प्रदर्शन शुरू होगा. विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने आह्वान किया है.

सीएम गहलोत का जोधपुर दौरा

सीएम गहलोत का जोधपुर दौरा

सीएम अशोक गहलोत तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहेंगे. आज वे कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में भाग लेंगे. इसके अलावा हैल्थ अचीवर्स का सम्मान करेंगे. शाम को होटल लेकव्यू में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.

गणेश घोघरा का कोटा दौरा

गणेश घोघरा का कोटा दौरा

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा आज कोटा दौरे पर रहेंगे. कोटा में अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस शहर की पदयात्रा में शामिल होंगे.

मौसम अपडेट: राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, करौली, झुंझुनू, प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, उदयपुर, भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने आज बाड़मेर, पाली और जालोर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

GST काउंसिल बैठक का दूसरा दिन

GST काउंसिल बैठक का दूसरा दिन

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में चल रही GST काउंसिल की 47वीं बैठक का आज दूसरा और अंतिम दिन. ये बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित हो रही है. देश के सभी राज्यों के वित्त मंत्री इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

महाराष्ट्र संकट : कैबिनेट की बैठक आज

महाराष्ट्र संकट : कैबिनेट की बैठक आज

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच प्रदेश के बीच आज उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल की बैठक भी होनी है. इस बीच प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से बीते कुछ दिनों की उन फाइलों की जानकारी मांगी है, जिनमें आनन-फानन करोड़ों के विकास प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

अमरनाथ यात्रा पर रवाना होगा पहला जत्था

अमरनाथ यात्रा पर रवाना होगा पहला जत्था

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू के आधार शिविर से आज पहला जत्था रवाना होगा, जो गुरुवार को पारंपरिक पहलगाम और बालटाल मार्ग से पवित्र गुफा की ओर प्रस्थान करेगा. इस बार 11 अगस्त तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 43 दिन की है.

उत्तराखण्ड में मजदूरों के बच्चों की बाल पंचायत

उत्तराखण्ड में मजदूरों के बच्चों की बाल पंचायत

सहायक श्रमायुक्त कार्यालय रुद्रपुर में इंटरार्क मजदूरों के बच्चों द्वारा बाल पंचायत का कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम के अंत में श्रम भवन रुद्रपुर से कलेक्ट्रेट रुद्रपुर तक पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जन जागरुकता पैदा करने के मकसद से प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details