- कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर
राजस्थान पुलिस गुरुवार को मोस्टवांटेड गैंगस्टर विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर को लेकर जयपुर पहुंची. आज कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर का मेडिकल करवाया जाएगा और बहरोड़ कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का दौरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 29 और 30 जनवरी को चित्तौड़गढ़, उदयपुर और राजसमंद के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान डोटासरा कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत के निधन पर सांत्वना जताने के साथ ही तीनों सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
- रेलमगरा खेल स्टेडियम में आज से खेल कुंभ का आगाज डॉ. सीपी जोशी
राजसमंद के रेलमगरा में आज से खेल कुंभ का आगाज होगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी खेल कुंभ का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सरकार के दो मंत्री हरीश चौधरी और अशोक चांदना भी शामिल होंगे. 29 से 31 जनवरी तक विभिन्न खेलों का आयोजन होगा.
- सैयद मुश्ताक अली टी-20 का सेमीफाइनल आज, तमिलनाडु से भिड़ेगी राजस्थान राजस्थान की टीम
सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे. दोपहर में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु की टीम राजस्थान से भिड़ेगी. शाम को पंजाब का मुकाबला बड़ौदा की टीम से होगा. फाइनल 31 जनवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.
- भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में आज बुलाई महापंचायत भाकियू प्रमुख नरेश टिकैत
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नरेश टिकैत के आह्वान पर आज मुजफ्फरनगर में जीआईसी मैदान में महापंचायत होगी. इसमें सभी किसानों को 11 बजे तक पहुंचने के लिये कहा गया है.
- संसद के बजट सत्र की आज होगी शुरुआत संसद के बजट सत्र की शुरुआत