- PM नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
चीन के साथ चल रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करेंगे. ये जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. आज मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 66वां एपिसोड होगा. माना जा रहा है कि इस दौरान वे चीन के साथ चल रही तनातनी और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से अपनाए जा रहे हमलावर रुख को लेकर आम जनता के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं.
- उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की वर्चुअल रैली आज
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आज दोपहर 12 बजे उत्तराखंड के बाजपुर विधानसभा के लिए जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे. जितेंद्र सिंह मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
- छत्तीसगढ़ बीजेपी की वर्चुअल रैली आज, शिवराज सिंह करेंगे संबोधित
छत्तीसगढ़ बीजेपी आज एक बड़ी वर्चुअल रैली करने जा रही है. इस वर्चुअल रैली को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए भाजपा तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं समेत दस लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखी है.
- कमलनाथ के खिलाफ एमपी में बीजेपी करेगी विरोध प्रदर्शन
मध्यप्रदेश में आज बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के मुताबिक बीजेपी मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. बीजेपी का आरोप है कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश और प्रदेश के छोटे कारीगरों, कारोबारियों की रोजी-रोटी छीन ली. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह कृत्य अपराध है.
- 'फिट इंडिया' कार्यक्रम सोशल मीडिया पर आज लाइव
कोरोना काल में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए 'फिट इंडिया' कार्यक्रम के तहत आज 11 बजे से देश की नामी हस्तियां सोशल मीडिया पर उपलब्ध रहेंगे. जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू , फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधू सवालों का जवाब देंगी. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को तंदुरुस्त रहने की जानकारी दी जाएगी.
- आज से संकल्प पर्व की शुरुआत