राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 28 जून 2021 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान में अनलॉक 3 गाइडलाइन  राजस्थान हाईकोर्ट  अमरनाथ यात्रा  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद लखनऊ दौरा  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  28 जून 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना
आज की बड़ी सुर्खियां...

By

Published : Jun 28, 2021, 6:59 AM IST

1. राजस्थान में आज से अनलॉक-3 की गाइडलाइन होगी लागू

आज से अनलॉक-3 की गाइडलाइन होगी लागू

सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में आई गिरावट को देखते हुए लॉकडाउन में और ढील देने का फैसला किया है. इसके तहत सरकारी कार्यालय अब शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे. वहीं, जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को टीके की कम से एक खुराक लग चुकी है वे तीन घंटे अतिरिक्त यानी अब शाम सात बजे तक खुले रह सकेंगे. धार्मिक स्थलों को भी सशर्त खोलने और एक जुलाई से विवाह सभागार और बारात घर खोलने की अनुमति देने से शादी विवाह के कार्यक्रम भी होने लगेंगे. गृह विभाग की तरफ से शनिवार को अनलॉक को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, जो आज यानी 28 जून से लागू होंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां...

2. पहला टीका लगवाने वालों को ही 28 जून से सार्वजनिक जगहों पर एंट्री

28 जून से सार्वजनिक जगहों पर एंट्री

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. अच्छी बात यह है कि कोविड टीकाकरण अभियान के मामले में राजस्थान शीर्ष 5 राज्यों में शामिल है. इस बीच, गहलोत सरकार ने कोविड पर लगाम लगाने के लिए एक फरमान जारी किया था. उसमें कहा गया था, 28 जून यानी सोमवार से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके लोग ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश कर सकेंगे.

3. RU की मुख्य और सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए आज से खुलेगा पोर्टल

राजस्थान विश्वविद्यालय...

राजस्थान विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहे विद्यार्थियों को एक आखिरी मौका दिया है. विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा- 2021 और सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. साथ ही सेल्फ स्टडी करने वाले परीक्षार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी है. अब स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर, पूर्वार्द्ध और उत्तरार्द्ध के साथ ही सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स और बीएड के परीक्षा फॉर्म 28 जून से 5 जुलाई तक भरे जाएंगे. हालांकि, इसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क अदा करना होगा.

4. राजस्थान हाईकोर्ट में आज से 3 खंडपीठ और 8 एकलपीठ करेगी सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में 28 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद नियमित रूप से सुनवाई शुरू हो जाएगी. वहीं, जजों के रोस्टर में भी बदलाव कर दिया गया है. नए रोस्टर में मुख्य न्यायाधीश सहित कुल तीन खंडपीठों का गठन किया गया है. साथ ही आठ एकलपीठों में सुनवाई होगी.

5. दिल्ली में आज से अनलॉक-5 की शुरुआत, खुलेंगे जिम और योग संस्थान

दिल्ली में आज से अनलॉक-5 की शुरुआत

देश की राजधानी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसी वजह से दिल्ली में अनलॉक- 5 को एलान किया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अनलॉक- 5 की गाइडलाइंस में कहा कि 28 जून से राजधानी में जिम और योग संस्थानों को खोला जाएगा, हालांकि ये सभी केंद्र 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.

6. अमरनाथ यात्रा के प्रथम दर्शन आज से

अमरनाथ यात्रा...

अमरनाथ बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा पर 28 जून सोमवार को विशेष पूजा होगी. इसके अलावा सुबह और शाम को लाइव आरती का प्रसारण भी शुरू होगा. कोरोना काल के चलते श्री अमरनाथ यात्रा 2021 को सरकार ने यात्रियों के लिए रद्द किया हुआ है. हालांकि, सभी धार्मिक रीति रिवाज व रस्मों को पहले की तरह ही निभाया जाएगा. साल 2021 में श्री अमरनाथ यात्रा की अवधि 28 जून से 22 अगस्त तक है. ऐसे में 28 जून को बाबा बर्फानी के प्रथम दर्शन भी होंगे.

7. आज से दोबारा चलने लगेंगी बंद पड़ीं ट्रेनें

दोबारा चलने लगेंगी बंद पड़ीं ट्रेनें

भारतीय रेलवे कोरोना संकट के बीच बंद की गई ट्रेनों को फिर से शुरू करने जा रहा है. इसी कड़ी में रांची से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 28 जून से शुरू होगी. यह ट्रेन रांची से कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर होते हुए नई दिल्ली जाएगी. ट्रेनों का परिचालन होने से झारखंड के साथ-साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को फायदा होगा. ट्रेनें बंद होने से रोजाना लाखों यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी. ट्रेन शुरू होने के बाद यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

8. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पहली बार 28 जून को ट्रेन से आएंगे लखनऊ

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रेसीडेंशियल ट्रेन से 28 जून को आगमन होगा. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

9. आरआरबी ऑफिसर्स और ऑफिस असिस्टेंट में आवेदन के लिए आज आखिरी मौका

आरआरबी ऑफिसर्स और ऑफिस असिस्टेंट

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने आरआरबी ऑफिसर्स (स्केल 1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2021 से शुरू कर दी गई है. आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 जून, 2021 है.

10. सीबीएसई बोर्ड : प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट पूरा करने का आज आखिरी मौका

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द करने के बाद अपना रोडमैप लागू करना शुरू कर दिया है. परीक्षा परिणाम को लेकर 12 सदस्य कमेटी भी गठित कर दी गई है. इस दौरान सीबीएसई की ओर से स्कूलों को 12वीं क्लास के बचे हुए स्कूल बेस्ड एसेसमेंट और अंक अपलोड करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. निर्देश के मुताबिक स्कूलों को प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट ऑनलाइन मोड करने के लिए कहा है. साथ ही 28 जून तक दिए गए लिंक पर अपलोड करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details