केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का बीकानेर दौरा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. आज केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और साध्वी निरंजन ज्योति भी बीकानेर आएंगी. वे मंत्री मेघवाल की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेंगी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का बीकानेर दौरा मणिपुर में पहले चरण का मतदान आज
उत्तर प्रदेश में पांच चरणों, जबकि उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में संपूर्ण चुनाव के बाद अब मणिपुर में पहले फेज का चुनाव आज होना है. दूसरे फेज की वोटिंग पांच मार्च को होगी. मणिपुर में कुल 60 सीटें हैं. पहले फेज में 38 और दूसरे फेज में 22 सीटों पर मतदान होगा.
मणिपुर में पहले चरण का मतदान आज इकोनॉमिक ग्रोथ पर वेबिनार
डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के आज होने वाले बजट पश्चात वेबिनार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. डीपीआईआईटी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वेबिनार का मकसद आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देने के लिए तालमेल स्थापित करना है.
इकोनॉमिक ग्रोथ पर वेबिनार बेहमई कांड में सुनवाई आज
कानपुर देहात के बेहमई गांव में 14 फरवरी 1981 को डकैत फूलन देवी और उसकी गैंग ने 26 लोगों को गोलियों से भून दिया था. अब इस मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता ने न्यायालय के समक्ष मामले की मुख्य बिंदुओं को रखा और बहस करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था. ऐसे में आज कोर्ट ने बहस करने के लिए तारीख मुकर्रर की है.
अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई
सपा सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट होने के मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में आज सुनवाई होगी.
अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई दिल्ली में आज से कई पाबंदियों से मुक्ति
दिल्ली एक बार फिर कोविड प्रोटोकॉल की पाबंदियों से कुछ शर्तो के साथ मुक्त हो जाएगी. आज से न तो रात्रिकालीन कर्फ्यू लगेगा और न ही सख्त पाबंदिया रहेंगी. निजी वाहनों में सवार एक परिवार के सदस्यों को मास्क लगाने की मजबूरी भी नहीं होगी. दुकान, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट समेत अन्य गतिविधिया बिना किसी पाबंदी के खुलेंगे और बंद हो सकेंगे. सार्वजनिक वाहनों में भी पहले की तरह लोग दूरी तय कर सकेंगे.
दिल्ली में आज से कई पाबंदियों से मुक्ति नई कोरोना गाइडलाइन
उत्तराखंड सरकार घटते कोरोना के मामले को लेकर कर सकती है नई गाइडलाइन जारी. स्वीमिंग पुल, वॉटर पार्क को खोलने को लेकर फैसला लिया सकता है.
कांवड़ यात्रा को लेकर वाहनों पर रोक
कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार नजीबाबाद हाइवे पर सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक.
कांवड़ यात्रा को लेकर वाहनों पर रोक Odisha Panchayat Elections: 231 सीटों पर मतगणना आज
ओडिशा जिला परिषद की 851 सीटों में से अब तक आए 300 सीटों के नतीजों में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने बाजी मारी है. बीजद को 268 सीटें मिली हैं. वहीं, भाजपा और कांग्रेस को महज 14-14 सीटें हासिल हुई. जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में दो सीटें आई हैं. अन्य दलों ने भी दो सीटें जीती हैं. अधिकारियों के मुताबिक वोटों की गिनती शनिवार से शुरू हुई और यह सोमवार तक जारी रहेगी. शेष 231 सीटों के लिए मतों की गिनती सोमवार को होगी.
भारत में लॉन्च होगा Asus 8z
Asus आखिरकार भारत में अपना लेटेस्ट Asus 8z उर्फ Zenfone 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया हैंडल पर की है. कंपनी ने कहा कि Asus 8z को आज लॉन्च किया जाएगा.
भारत में लॉन्च होगा Asus 8z