राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - Corona cases in rajasthan

राजस्थान और देशभर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टूडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें....

Rajasthan news today of 27 june
NEWS TODAY

By

Published : Jun 27, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 7:28 AM IST

  • राजस्थान भाजपा की अंतिम वर्चुअल रैली आज, गडकरी करेंगे संबोधित
    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

प्रदेश भाजपा की तीसरी और अंतिम वर्चुअल रैली आज शाम 4 बजे से शुरू होगी. इस जनसंवाद रैली को आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे. नितिन गडकरी मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

NEWS TODAY
  • चिकित्सा मंत्री आज कोरोना को लेकर लेंगे फीडबैक
    चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा आज कोरोना की स्थिति को लेकर चिकित्सा अधिकारियों से फीडबैक लेंगे. बता दें कि राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और आंकड़ा 16 हजार के पार पहुंच गया है.

  • हेरिटेज नगर निगम आयुक्त अरुण गर्ग पुराने पुलिस मुख्यालय भवन का लेंगे जायजा
    जयपुर नगर निगम

हेरिटेज नगर निगम कार्यालय के डेवलपमेंट को लेकर आज हेरिटेज नगर निगम जयपुर के आयुक्त अरुण गर्ग और उनकी टीम पुराने पुलिस मुख्यालय भवन का जायजा लेगी. इसी मुख्यालय भवन से हेरिटेज नगर निगम के कार्य संचालित होंगे.

  • तबलीगी जमात : SC में 34 विदेशियों के ब्लैकलिस्ट मामले में याचिका पर सुनवाई आज
    सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए 34 विदेशी जमातियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था. 34 विदेशी जमातियों के ब्लैकलिस्ट किए जाने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जवाब मांगा था. ये याचिका 34 देशों के 34 नागरिकों ने दायर की है, जिसमें इन्होंने अपने घर वापस जाने की इजाजत मांगी है.

  • RSS और भारतीय मजदूर संघ आज चीन के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन
    RSS

भारतीय मजदूर संघ और आरएसएस आज चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा. साथ ही RSS लोगों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की अपील करेगा. नई दिल्ली में इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्तर के नेता भी उपस्थित होंगे.

  • UP बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम आज
    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम दोपहर 12:30 बजे जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकेंगे.

  • स्वास्थ्य मंत्रालय की सेंट्रल टीम आज करेगी तेलंगाना का दौरा
    स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल की अगुवाई में सेंट्रल की टीम आज महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करेगी. कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में लड़ाई को और मजबूत करने के लिए एक सेंट्रल टीम महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करेगी. यह टीम 26 से 29 जून तक इन तीनों राज्यों में जाएगी. जहां कोरोना के खिलाफ जारी संघर्ष को लेकर राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी.

  • अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस आज, राजस्थान में एमएसएमई की ग्रोथ बेहतर
    MSME

दुनियाभर में आज विश्व एमएसएमई दिवस मनाया जाएगा. भारतीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम चैंबर इस साल भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के साथ विश्व एमएसएमई दिवस, 2020 मनाएगा. बता दें कि राजस्थान में एमएसएमई की ग्रोथ बेहतर है. प्रदेश में अबतक 80 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है.

  • MP के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, राजस्थान के कुछ जिलों में भी होगा असर
    बारिश की संभावना

राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के 13 जिलों में आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मध्य प्रदेश की सीमा से सटे राजस्थान के कुछ जिलों में भी आज बारिश होने की संभावना है.

  • पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री सिन्हा आज पटना में करेंगे PC
    पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा बिहार की राजधानी पटना में आज सुबह 11:30 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे. इस दौरान आज यशवंत सिंहा एक नए मोर्चे का ऐलान कर सकते हैं.

Last Updated : Jun 27, 2020, 7:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details