- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर देहात दौरा NEWS TODAY
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय कानपुर दौरे पर हैं. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हेलीकॉप्टर से पैतृक गांव परौंख और पुखरायां कस्बा जाएंगे. अगर मौसम खराब रहा तो महामहिम विशेष ट्रेन से ही कानपुर देहात के रूरा या झींझक रेलवे स्टेशन तक जाएंगे. बता दें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद संभालने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव परौंख आ रहे हैं.
- पीएम नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' के 78वें संस्करण को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 78वें संस्करण को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ की पिछली कड़ी में कहा था कि देश ने कोविड-19 की पहली लहर के खिलाफ पूरे हौसले से लड़ाई लड़ी थी और अब दूसरी लहर में भी वह मजबूती से उसका मुकाबला कर रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि भारत इस बार भी महामारी पर विजय हासिल करेगा.
- चीन से तनाव के बीच आज लेह जाएंगे राजनाथ सिंह, पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा का लेंगे जायजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लेह-लद्दाख के दौरे पर रहेंगे. वे पूर्वी लद्दाख में सेना की तैयारी और सुरक्षा स्थिति का भी जायजा लेंगे. दौरै के दौरान वे बीआरओ द्वारा बनाई गईं सड़कों पर ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे.
- पुड्डुचेरी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आज