राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - 26 मार्च 2022 की खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

NEWS TODAY
आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

By

Published : Mar 26, 2022, 7:01 AM IST

सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा

सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा

सीएम अशोक गहलोत आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे आज सुबह बीएसएफ के पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे. इसके बाद बजट घोषणा के कार्य का मौके पर जाकर जायजा लेंगे. साथ ही लोगों की जनसुनवाई भी करेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें

राज्यपाल कलराज मिश्र का उदयपुर दौरा

राज्यपाल कलराज मिश्र का उदयपुर दौरा

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

कांग्रेस नेता अमित कुमार का बीकानेर दौरा

कांग्रेस नेता अमित कुमार का बीकानेर दौरा

कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान और संगठन चुनाव के प्रदेश प्रभारी अमित कुमार आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे. वे जिले में सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगे.

सीएस उषा शर्मा आज फ्लैगशिप कार्यक्रमों की करेंगी समीक्षा

सीएस उषा शर्मा आज फ्लैगशिप कार्यक्रमों की करेंगी समीक्षा

राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा आज फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगी. वे सुबह 10:30 बजे कलेक्टर्स और संभागीय आयुक्तों की बैठक लेंगी.

दुबई दौरे पर अनुराग ठाकुर

दुबई दौरे पर अनुराग ठाकुर

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज यानी 26 मार्च से 28 मार्च तक दुबई के दौरे पर रहेंगे. वे वहां #DubaiExpo में इंडिया पवेलियन में सीईओ गोलमेज सम्मेलन और सेलिब्रेटिंग एंड टेकिंग इंडियन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ग्लोबल कार्यक्रम में भाग लेंगे.

दिल्ली में कांग्रेस महासचिवों-प्रभारियों की बैठक

दिल्ली में कांग्रेस महासचिवों-प्रभारियों की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पार्टी के महासचिवों व प्रदेश प्रभारियों की बैठक लेंगी, जिसमें सदस्यता अभियान, विभिन्न मुद्दों पर आंदोलनों की रूपरेखा और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

देश भर के संतों का काशी में समागम

देश भर के संतों का काशी में समागम

शंकराचार्य वाङ्गमय सेवा परिषद की ओर से देशभर के संत आज से दो दिनों के लिए वाराणसी में जुटेंगे. दो दिवसीय आयोजन के दौरान संत सनातनी परंपराओं के अनुशरण एवं आदिशंकराचार्य की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने के लिए मंथन करेंगे.

आज से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

आज से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंकों के निजीकरण समेत अन्य सरकारी फैसलों के विरोध में विभिन्न कर्मचारी यूनियन आज और कल हड़ताल पर रहेंगे. वहीं, चौथा शनिवार होने के कारण 26 और रविवार होने की वजह से 27 को भी बैंक बंद रहेंगे. तो इस तरह कुल मिलाकर 4 दिन तक बैंक बंद रहेंगे.

IPL 2022 का आगाज

IPL 2022 का आगाज

क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज से आईपीएल के नये सीजन का आगाज हो रहा है. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स व चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. पहला मैच मुंबई के वॉनखेड़े स्टेडियम में होगा जो कि शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

अर्थ आवर

अर्थ आवर

आज दुनियाभर में अर्थ आवर मनाया जाएगा. रात 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच स्वेच्छा से अपने घरों व कार्यस्थलों की गैरजरूरी लाइट्स व बिजली उपकरण बंद रखने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details